पंचायत चुनाव हेतु चरित्र प्रमाणपत्र कैसे बनवाएं ?

जय हिन्द साथियों ! जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश पंचायत का बिगुल बज चुका है एवं सभी उम्मीदवार पूरे दम-ख़म के साथ मैदान में हैं | इस दौरान यदि दस्तावेज के अभाव में किसी प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो जाए तो इसे बर्दाश्त करना मुश्किल होगा अतः हम आपको आसान तरीका बताते हैं जिससे दलालों के चंगुल में फंसे बिना आसानी से चरित्र प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं | निम्न स्टेप फॉलो करें |

पंचायत चुनाव हेतु चरित्र प्रमाणपत्र कैसे बनवाएं ?

स्टेप - 1 :

UPCOP ऐप इनस्टॉल करें |

Install App From Play Store

(ऐप इनस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर UPCOP ऐप सर्च करें अथवा https://play.google.com/store/apps/details?id=uttarpradesh.citizen.app पर क्लिक करें )

स्टेप - 2 :

ऐप को ओपन करें |

UPCOP App Open Interface

(वर्तमान समय में सर्वर डाउन होने की वजह से ऐप ओपन होने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है )

स्टेप - 3 :

सेवाएं (Services) पर टैप करें |

UPCOP Services List

(वर्तमान समय में सर्वर डाउन होने की वजह से ऐप ओपन होने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है )

स्टेप - 4 :

भुगतान सेवाएं (Paid Services) पर टैप करें |

UPCOP Paid Services

(वर्तमान समय में सर्वर डाउन होने की वजह से ऐप ओपन होने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है )

स्टेप - 5 :

चरित्र प्रमाणपत्र (Character Certificate) पर टैप करें |

UPCOP Character Certificate

(वर्तमान समय में सर्वर डाउन होने की वजह से ऐप ओपन होने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है )

स्टेप - 6 : (रजिस्ट्रेशन पेज)

Registration पर टैप करें |

UPCOP Registration

(ऑप्शन को ऊपर वाले इमेज में एरो के माध्यम से हाईलाईट किया गया है |)

स्टेप - 7 :

मांगी गई जानकारी दर्ज करके Get OTP पर क्लिक करें |

UPCOP Registration Form

(वर्तमान समय में सर्वर डाउन होने की वजह से एरर आ सकता है अतः एरर आने पर बार-बार कोशिश करें | )

स्टेप - 8 :

प्रतीक्षा करें |

UPCOP Generating Username

UPCOP Generate OTP

(प्रतीक्षा समय में आपको विभिन्न स्टेटस स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे | )

स्टेप - 9 : फाईनल रजिस्ट्रेशन पेज

OTP दर्ज करें |

UPCOP OTP Submit

(कृपया OTP दर्ज करके Register बटन पर टैप करें | )

अब आप UPCOP ऐप पर रजिस्टर्ड हो चुके हैं, अगले स्लाइड में हम जानेंगे कि UPCOP पर चरित्र प्रमाणपत्र दर्ज करके किस प्रकार Rs. 50 का भुगतान करें |