उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव, ऐसे दर्ज कराएँ आपत्ति

प्रिय साथियों यहाँ से जानें कि सीट आवंटन से संतुष्ट न होने पर आप किस प्रकार से और कहाँ आपत्ति दाखिल कर सकते हैं |

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव, ऐसे दर्ज कराएँ आपत्ति
  • पंचायत चुनाव :

यूपी पंचायत चुनाव के लिए पांच पदों की आरक्षित सीटों के आवंटन की सूची लगभग जारी हो गई है । इन सूचियों के सार्वजनिक होने के बाद भावी उम्मीदवारों में किसी को खुशी मिल रही तो किसी के हिस्से गम आ रहा। आरक्षित और अनारक्षित सीटों के आवंटन की इस सूची में जिसकी मर्जीँ के मुताबिक सीट आरक्षित हो रही उसके यहां तो खुशियां हैं और जो जिस सीट विशेष से चुनाव लड़ने की तैयारी में था, उसकी सीट किसी अन्य जाति को आरक्षित या अनारक्षित हो गई है तो उसके खेमे में मायूसी का आलम है पर अभी विकल्प बाकी है।

चार से आठ मार्च के बीच इन प्रकाशित सूचियों पर दावे और आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। प्रत्याशी व ग्रामीण मतदाता अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। नौ मार्च को इन दावों और आपत्तियों का एकत्रीकरण किया जाएगा। 10 से 12 मार्च के बीच जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण और निस्तारण किया जाएगा। 13 से 14 मार्च के बीच इन सूचियों का अंतिम प्रकाशन होगा और 15 मार्च को जिलाधिकारियों द्वारा इन सूचियों को पंचायतीराज निदेशालय भेजा जाएगा,जिसके बाद निदेशालय इन सूचियों के पूरे ब्यौरे को राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपेगा।

  • यहाँ दर्ज होगी आपत्ति

आपत्ति दर्ज कराने के लिए आपको जिलाधिकारी महोदय को संबोधित आपत्ति-पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा, यहाँ अपना आपत्ति पत्र जमा करके उसकी रिसीविंग लेना न भूलें |

अधिकांश जिलों में रिसीविंग देने की व्यवस्था नहीं है ऐसे में आप आपत्ति पत्र की एक फोटोकॉपी करवा लें एवं आपत्ति-पत्र की मूल प्रति जमा करने के बाद फोटोकॉपी पर सक्षम अधिकारी से हस्ताक्षर करने को कहें, इस प्रकार ये फोटोकॉपी एक वैध रिसीविंग की भांति कार्य करेगा |

  • कौन-कौन आपत्ति दर्ज कर सकता है ?

आपत्ति दर्ज कराने के लिए कोई मानक निर्धारित नहीं है अतः कोई भी व्यक्ति जो सम्बंधित चुनाव से प्रभावित होता है (उम्मीदवार अथवा सम्बंधित क्षेत्र की जनता), आपत्ति दर्ज करा सकता है |

  • आपत्ति पत्र कहाँ से मिलेगा और इसका कितना मूल्य होता है ?

आपत्ति-पत्र कोई विशेष फॉर्म नहीं होता अतः इसे आप स्वयं सादे कागज पर लिख सकते हैं |

  • आपत्ति पत्र कैसे लिखें ?

साथियों मैं स्वयं सामान्य वर्ग का एक जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार हूँ एवं आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाला था परन्तु सीट आरक्षित होने के कारण चुनाव नहीं लड़ पा रहा अतः मैनें सीट आरक्षित होने पर आपत्ति दर्ज कराई है जिसका सम्पूर्ण विवरण मैनें नीचे स्कैन करके अपलोड कर दिया है | (हस्ताक्षर व मोबाइल नंबर सुरक्षा कारणों से छुपा दिया है)

(यहाँ क्लिक करें एवं आपात्ति-पत्र फुल स्क्रीन पर देखें )

  • आपत्ति पत्र डाउनलोड करें |

साथियों ऊपर दिया गया आपत्ति पत्र यदि आप एडिटेबल माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फोर्मेट में चाहते हैं तो कृपया निचे क्लिक करें |