रहस्यमयी गुफा की कहानी
अगर हमारे पास आज कुछ भी न होता तो हमे कुदरत की बहुत चीजों का प्रयोग करना पड़ता, सच मानो तो उसमे ज्यादा अच्छा लगता, आज का जीवन तो बस तनाव से बना हुआ है, आज हर कोई परेशान है, माइंड बिजी रहने लगा है कुछ और हम सोच ही नहीं पाते है, और पूरा दिन बीत जाता है, कुछ समय निकाल कर अपने आपको भी समय जरूर दे, एक छोटी सी कहानी हमे सीख दे गयी की जीवन में सादगी बहुत जरुरी है, जितना हो सके बनावटी ज़िन्दगी से दूर रहे है, हमेशा खुश रहे

रहस्यमयी गुफा की कहानी
हम सभी उस गुफा में पहुंचे जो हमारे घर से काफी दूर थी, उस गुफा का रहस्य भी बहुत बड़ा है, उस गुफा में रात होते ही अचानक ही रौशनी आने लगती थी, यह देखने के लिए हम सभी लोग रात होने का इंतज़ार कर रहे थे, जब रात हुई तो हम सभी लोग उस गुफा में जाने के लिए तैयार थे, तभी अचानक ही बारिश शुरू होने लगी थी,
बारिश से बचने के लिए हम सभी लोग उस गुफा में खड़े हो गए थे, हम जैसा सोच रहे थे गुफा में ऐसा कुछ नज़र नहीं आ रहा था, हम सभी लोग यही सोच रहे थे की अब अँधेरा होने वाला है, अब यहां पर रौशनी होगी, हम सभी इंतज़ार कर रहे थे, हमे यह देखना है की रौशनी कहा से होगी, हमारा इंतज़ार अब खत्म होने ही वाला था, अब रौशनी होने वाली थी, हमने देखा तो रौशनी चारो और थी, यह कहा से आ रही थी,
हमे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था, जब सभी लोगो ने ध्यान दिया की यह रौशनी किसी है, हमे पता चल गया था, यह रौशनी तो जुगनू की है, अरे यह रौशनी तो जुगनू से आ रही थी, इस गुफा में तो बहुत सारे जुगनू थे, अब हमे सब पता लग गया था की यह गुफा रात होते ही चमकने लगती है, बच्चो को शायद यह बात पता नहीं होगी, इसलिए हम सभी लोग यहां पर आ गए थे,
जब हम यहां पर आये थे तो उस वक़्त हमे पता नहीं थी, की यह रौशनी कहा से आ रही है, लेकिन बाद में हमे पता चल गया था, की यह रौशनी जुगनू फैला रहे है, वो नज़र अगर आप देखते तो देखते ही रह जाते, वो गुफा रात में बहुत चमक रही थी, ऐसा देखना हर बार नहीं होता है, अगर ऐसा मौका हमे मिला तो हम उसे देखते ही रह गए थे, कुदरत की बहुत सी ऐसी चीजे है जिनका कोई जवाब नहीं है, बिजली न होने पर भी कुदरत हमारे लिए बिजली का माहोल बना सकती है,
इस कहानी से शिख : अगर हमारे पास आज कुछ भी न होता तो हमे कुदरत की बहुत चीजों का प्रयोग करना पड़ता, सच मानो तो उसमे ज्यादा अच्छा लगता, आज का जीवन तो बस तनाव से बना हुआ है, आज हर कोई परेशान है, माइंड बिजी रहने लगा है कुछ और हम सोच ही नहीं पाते है, और पूरा दिन बीत जाता है, कुछ समय निकाल कर अपने आपको भी समय जरूर दे, एक छोटी सी कहानी हमे सीख दे गयी की जीवन में सादगी बहुत जरुरी है, जितना हो सके बनावटी ज़िन्दगी से दूर रहे है, हमेशा खुश रहे,