इनकम टैक्स A.Y 2021-22 रिटर्न फाइल के लिए क्या तैयारी करें ?

असेसमेंट इयर 2021-22 का ITR फाइल करने के लिए अपना प्रोफाइल कैसे तैयार करें ?
- सबसे पहले इनकम टैक्स के नए पोर्टल https://eportal.incometax.gov.in/ पर विजित करना है और दाहिनी तरफ दिए गया Login बटन पर क्लिक करना है, यदि आप पोर्टल पर पहले से पंजीकृत नहीं है तो Register बटन पर क्लिक करके सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें उसके बाद पुनः लॉग-इन करें |
- Login पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले अपना यूजरआईडी दर्ज करें (सामान्यतः आपका पैन कार्ड नंबर ही आपका यूज़रआईडी होता है) | यूजरआईडी दर्ज करने के बाद नीले रंग के Continue बटन पर क्लिक करें |
- Please confirm your secure access message वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करें, अपना पासवर्ड दर्ज करें और पुनः Continue पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने रिटर्न फाइलिंग का डैशबोर्ड खुल जाएगा | आपका प्रोफाइल कितना अपडेट है ये सुनिश्चित करने के प्रोग्रेस बार है जिसपर प्रतिशत के साथ स्टेटस दिखता है | ये प्रोग्रेस बार कभी भी 0% नहीं होना चाहिए अन्यथा आप रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे | यदि आप अपना प्रोफाइल अपडेट करना चाहते हैं तो दाहिनी तरफ ऊपर दिए गए आपके नाम पर क्लिक करें और My Profile पर जाएँ और यहाँ अपना नवीनतम विवरण दर्ज करें |
- प्री-वैलिडेटेड बैंक अकाउंट
यदि आपका बैंक खाता प्री-वैलिडेटेड नहीं है तो इनकम टैक्स विभाग की ओर से आपको कोई रिटर्न नहीं मिलेगा इसलिए आवश्यक है कि रिटर्न फ़ाइल करने से पहले ही अपना बैंक खाता प्री-वैलिडेट कर लें |