Google Pay क्या है और कैसे काम करता है?

Google Pay क्या है और कैसे काम करता है? क्या हैं Google Pay में खासियत आइये जानते है account कैसे बनाये और इसे इस्तेमाल करें  पूरी जानकारी

Google Pay  क्या है और कैसे काम करता है?
Google Pay kya hai

 आइये जाने Google Pay (Tez) क्या है और कैसे काम करता है? 

क्या आपको पता है कुछ दिन पहले Google ने अपना Digital Payment App Launch किया है. जिसक नाम काफी चर्चा में है, नाम है Pay. सायद आपको पता नहीं होगा Google Pay क्या है इस के बारे में बात करेंगे और कैसे इस App के जरिए 2018 तक अच्छा खासा पैसा कामा सकते हैं. Pay से पैसे कैसे कमाए आज के इस लेख में आपको बताउंगा वो भी छोटा Amount नहीं है आप Rs.9000 तक कामा सकते हैं और 1 Lakh का इनाम हर हप्ते जित सकते हैं. ये तो कुछ भी नहीं है Scratch Card के जरिए आपको Rs.1000 भी मिल सकता है.

आप Google के बारे में जानते ही होंगे उमीद है इसका नाम ही काफी है इसके बारे में बताने के लिए. Google के बहुत सारे app आपको Play Store में मिल जाएंगे जिसमे Google Inc. लिखा रहता है. क्यूंकि वो सारे app Google के द्वारा Develop किए गए हैं. लेकिन अब तक वो दुसरे app पर जादा धयान देता है.