Google Pay क्या है और कैसे काम करता है?
Google Pay क्या है और कैसे काम करता है? क्या हैं Google Pay में खासियत आइये जानते है account कैसे बनाये और इसे इस्तेमाल करें पूरी जानकारी

आइये जाने Google Pay (Tez) क्या है और कैसे काम करता है?
क्या आपको पता है कुछ दिन पहले Google ने अपना Digital Payment App Launch किया है. जिसक नाम काफी चर्चा में है, नाम है Pay. सायद आपको पता नहीं होगा Google Pay क्या है इस के बारे में बात करेंगे और कैसे इस App के जरिए 2018 तक अच्छा खासा पैसा कामा सकते हैं. Pay से पैसे कैसे कमाए आज के इस लेख में आपको बताउंगा वो भी छोटा Amount नहीं है आप Rs.9000 तक कामा सकते हैं और 1 Lakh का इनाम हर हप्ते जित सकते हैं. ये तो कुछ भी नहीं है Scratch Card के जरिए आपको Rs.1000 भी मिल सकता है.
आप Google के बारे में जानते ही होंगे उमीद है इसका नाम ही काफी है इसके बारे में बताने के लिए. Google के बहुत सारे app आपको Play Store में मिल जाएंगे जिसमे Google Inc. लिखा रहता है. क्यूंकि वो सारे app Google के द्वारा Develop किए गए हैं. लेकिन अब तक वो दुसरे app पर जादा धयान देता है.
अब समय आगया था Indian Digital Payment system को Strong बनाने का इसीसलिए उसने Play store में अपना खुद बनाया हुआ app, Pay को भी सामिल कर दिया है. जो की Bhim, Phonepe जैसा ही एक app है जो UPI Based app है. जब से demonetization हुआ है तब से India में Digital Payment को काफी बढ़ावा मिला है और क्यूंकि इसे देस के आर्थिक स्तथी और भ्रस्ताचार में काफी सुधारा जा सकता है. तो चिलए इस Google Pay क्या होता है के बारे में विस्तार से जानते हैं.
आइये जाने Google Pay (Tez) क्या है और कैसे कमाएँ पैसे इससे
Google Pay यह UPI आधारित Digital Payment app है. जिसका उद्घाटन 19 Sept 2017 को भरता के वित् मंत्री अरुण जेटली जी द्वारा हुआ था. इस app के Launch के दोरान Next Billion Users के Vice President Caesar Sengupta भी मोजूद थे. यह आप दुसरे app जैसे Bhim और Phonepe जैसा ही है. इसमें भी आपको अपने Bank Account को Pay के साथ लिंक करने की आवस्यकता है और कहीं भी Payment कर सकते ओत जितना चाहो उतना कर सकते हो.
आप इस App को Paytm और Mobiwiki के साथ Compare नहीं कर सकते क्यूंकि वो दोनों ही Wallet Based App हैं. लेकिन यह UPI Based App है. Android और Iphone दोनों के app Store में आपको यह App मिल जाएगा.
Google Pay को India में ही बनाया गया है और India के लिए ही बनाया गया है.फिल हाल के लिए यह app सत ‘7’ भाषाओं को Support करता है. आगे इसमें Update आने के बाद दूसरी भाषाएं भी सामिल हो जाएंगी. इसके साथ ही आनेवाले दिनों में यह app इन कुछ Mobile Companies में जैसे Nokia, Micromax, Lava, Panasonic और Xolo इनमे पहले से ही Pay Install रहेगा.
क्या हैं Google Pay में खासियत आइये जानते है
इस App में Features तो Bhim और Phone पे जैसे ही हैं. लेकिन एक Extra Feature इस App में add किया गया है. जिसका नाम है “Tap For Cash Mode” इसके जरिए आप बिना अपनी Identity बताए किसी को भी पैसा भेज सकते हैं और Receive कर सकते हैं. tap mode आपको Home Screen पे देखने को मिल जाएगा. जब उसके उपर click करोगे तो Pay और Receive दो Option दिखंगे. अगर आप किसीको पैसा भेजना चाहते हो तो Pay पे Click करें और जो Receive करना चाहता है वह Receive पे Click करना होगा.
यह High Frequency Sound के जरिए दुसरे Mobile को Identify करता है. खास बात तो ये है आप कुछ Seconds के अंदर पैसा भेज सकते हैं. किसी के भी Bank Account में. चलिए अब बाकि Features पे गोर करते है. उससे पहले आपको गूगल पे से पैसे कैसे कमाए जरुर पढना चाहिए.
Account- इसमें आपको signup करने के लिए ना ही कोई आधार card चाहिए ना कुछ ID proof. आपको अपना Mobile Number डालके OTP के जरिए Verify करना है. इसके बाद जो Mobile Number Bank में link है. वो number डालके आप Bank से Link कर सकते हैं. आपको एक बात याद रहे Bank को Link करने के लिए आपका Mobile Number Bank में Registered होना जरुरी है.
Security- इस App में कोई Wallet का Concept नहीं है. इसका मतलब ये हुआ आपका पैसा Bank Account में सुरक्षित है. जिसको भी आप पैसा भेजेंगे Direct उसके Bank Account में Deposit हो जाता है. इसमें Google ने 24/7 Multi Layer Security दिया है.
Payment- इस app में आपको बहुत सारे Payment Option मिल जायेंगे जैसे बस Account Number और IFSC के जरिए किसीको भी Payment कर सकते हो. इसके साथ ही UPI ID, QR और Phone Number डालके भी Payment कर सकते हैं.
Tap Mode- जिसमे Audio QR (अल्ट्रासोनिक) Mode Technology का इस्माल किया गया है. जिसमे आपको Receiver की Identity जानने की आवस्यकता नहीं है. किसी दुकान दार, सब्जी वाला और चाय वाले को आसानी से पैसे भेज सकते हैं.
Transaction Chat- इसमें आप Transaction History देख सकते हो और इसे आप ये पता लगा सकते हो की किसको कितना पैसा भेजे हो और कब भेजे हो यह Whats app chat जैसे दिखेगा
.
Transaction Charges Free- Google के मुताबिक इस app में 50000 तक आपको कोई Transaction Charges नहीं लगता है.
UPI Based- यह APP UPI Platform पे काम करता है इसी लिए किसी भी दुसरे bank Account पे Direct पैसा Transfer कर सकते हैं.
Bank-Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, State Bank of India (SBI) के साथ यह आप 55 Banks को Support करता है.
Local Language Support- इस app में आपको करीबन 7 Languages का Support है. जिसे आम लोगों को इस्तमाल करने में आसानी होगी.
Money Earning Scheme- आपको इस app में बहुत सारे Referral , Lucky Winner और Scratch Option हैं जीनेसे आप अच्छा खासा Income कर सकते हो जिसके बारे में आज आगे बात करेंगे.
Google Pay Download कैसे आइये जनते है
आपको एक बात पहले से बता देना चाहते हैं अगर आप मेरे निचे दिए गए Link से app को Download करेंगे तो आपको 51 Rs cash मिलेगा. जब भी आप पहला Transaction करेंगे तो आपको 51 RS का Cash आपके Bank Account में Deposit हो जाएगा. अगर आप Play Store से Download करेंगे तो आप कुछ पैसा कमा नहीं सकते.
- Pay को Download करने के लिए इस Link पे Click करें Pay Download Link
- यह link Play Store पे लेके जाएगी और वहां से आप इस app को install कर लें
- Open करने के बाद सबसे पहले आपको अपने Mobile Number को Verify करना है और कुछ समय बाद आपके Mobile Number पे OTP आएगा और जिसके जरिए Verify होगा.
- अब आपको इस app में Google Pin या फिर Pattern Lock set करना होगा.
- इसके बाद आपको इस app को Bank Account के साथ लिंक करें. जिसमे आपको बैंक में Registered Mobile
- Number का Use करें. इस Process को Complete होने में थोडा समय लगता है.
- इसके बाद आपको UPI ID को दालना होगा. अब आपका Pay इस्तमाल करने के लिए तयार है.
#1. Invite के जरिए
जब आप Pay को Activate कर लोगे तब इसमें आपको अपने Referral LINK मिलेगी. जिनको आपको बस अपने दोस्तों में Share करने की आवस्यकता है Social site जैसे Facebook, Whats app, Google+, Instagram में Share कर सकते हो अगर कोई आपके इस लिंक का इस्तमाल करके app Download करता है और कुछ Transaction करता है तो आपको 51/- का cash आपके Account में Deposit हो जाएंगे.
आपके Bank में Deposit होने में सायद थोडा समय लगा सकता है. आप इस Process से करीबन 9000 तक Earn कर सकते हो. यह Offer March 31 तक है. Transaction करने के लिए कोई नहीं मिले तो आप मेरे इस UPI पे भेज सकते हैं hindime143@UPI. आप इसमें 1 RS का भी Transaction कर सकते हैं.
#2. Sunday Lucky Winner
यह Lucky Withdraw Offer है. जिसमे हर सप्ताह एक बार आपको 50 या उसे ज्यादा का Transaction करना है. जिसे आपको हर Sunday Lucky Winner बन सकते हैं और 1 लाख का इनाम जित सकते हैं. याद रहे 50 या 50 से ज्यादा का Transaction करना जरुरी है. क्या पता आपकी किस्मत चमक जाए.
#3. Scratch 1000
आप बचपन में बहुत बार Scratch किए होंगे. जिसमे आपको कुछ पैसे या इनाम मिला होगा. वैसे ही Google Pay में आपको Scratch Card मिलेगा और ये तभी मिलेगा जब आप 50 या 50 से ज्यादा का Transaction करोगे. यही समय है Google Pay से अच्छा खा.सा Income करने का और मै तो यही कहूँगा की मौका बार बार नहीं मिलता है दोस्तों.
Google Pay App क्या है और इसे इस्तेमाल करें पैसे कमाये
गूगल ने कुछ समय पहले अपना एक नया Payment App लॉन्च किया था जिसका नाम Google Tez रखा गया था लेकिन हाल ही में गूगल ने Google Tez App का नाम बदलकर Google Pay कर दिया है। यह Google Tez App का Upgraded Version जिसे और ज्यादा बेहतर बनाया गया है तो आज हम आपको Google Pay App क्या है और इसका इस्तेमाल करके आप पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
Google Pay App क्या है
Google Pay App गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया Digital Payment App है जो UPI पर आधारित है मतलब Unified Payment Interface है जिसका संचालन NPCI द्वारा किया जाता है जो इंडिया के banking system को Manage करती है।
इस App में Multiple layer Security का इस्तेमाल किया गया है जो पूरी तरह से सुरक्षित है Google Pay App से आप कई तरह के डिजिटल भुगतान कर सकते है जैसे-
1. पेमेंट प्राप्त कर सकते है और भेज सकते है।
2. पैसे लेने के लिए Request कर सकते है।
3. पैसों के लेन-देन की History देख सकते है।
4. पैसे भेजने के बदले इनाम प्राप्त कर सकते है।
5. डिजिटल भुगतान के लिए अपनी पसंद के ऑफर चुन सकते है।
6. Google Pay से Google Adwords का बिल दे सकते है।
7. Google Pay से गूगल के सभी Product ख़रीद सकते है।
8. Google Pay से electricity, Gas, Water, DTH, Mobile आदि बिल भर सकते है।
9. Google Pay से आसानी से नजदीकी लोगो को Money transfer कर सकते है बिना अपनी कोई details की जानकारी दिए।
इस App को इंडिया के लोगों को ध्यान में ऱख कर बनाया गया है जिसमे आपको कई तरह की अलग-अलग भाषा देखने को मिलती है और आप अपनी पसंद की भाषा में इस App का इस्तेमाल कर सकते है।
Google Pay App का जो सबसे ख़ास फ़ीचर है वह Tap For Cash Mode है जिसे आप अपने नजदीकी किसी भी व्यक्ति को Money Send कर सकते बिना कोई अपनी डिटेल्स उसे बताये यह बिलकुल डाटा ट्रांसफर App की तरह काम करता है जैसे SHAREit
Google Pay App की दूसरी ख़ास बात है कि अगर आप किसी को पैसे भेजते है या फिर इस App के अंदर के ऑफर का इस्तेमाल करते है तो आपको cashback और Reward दिए जाते है जैसे अगर आप 500 रूपये या इसे अधिक रूपये सेंड करते है तो आपको 1 लाख़ रूपये तक जितने का मौका मिलता है इसी प्रकार Google Pay App में अलग-अलग offer और Rewards होते
चलिए जान लेते है Google Pay App account कैसे बनायें
Google Pay पर अकाउंट बनाना बहुत आसान काम है इसके लिए आप हमारे बताये गये Step को follow करें तो पहले जान लेते है कि Google Pay App पर account बनाने के लिए आपको किन चीजों की ज़रूरत होगी।
Bank Account होना चाहिए।
Bank Account से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
Bank का Debite या Credit कार्ड होना चाहिए।
Gmail Account (Email id) होना चाहिए।
मोबाइल में Google Pay App होना चाहिए।
Google Pay Account बनाने का तरीका
Step- 1
सबसे पहले Google Paly स्टोर से Google Pay App को install करें या फिर नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
Step- 2
अब Google Pay App को Open करें और उसमें अपने bank Account से लिंक Mobile Number को डालें
Step- 3
आपके मोबाइल से OTP enter होने के बाद अपनी Gmail id को select करें।
Step- 4
Google Pay App के लिए Screen Lock और Pin Lock को select करे और Google Pay को Secure करें।
Step- 5
आपका Google Pay Account बन चूका है अब सबसे ऊपर add Bank के Option पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट को add करें।
Google Pay App से पैसे कैसे कमाये
जैसा की हमने आपको बताया Google Pay आपके डिजिटल भुगतान को तो आसान बनाता ही है और साथ ही इसका इस्तेमाल करने पर आपको पैसे कमाने का मौका भी मिलता है। इसमें कई तरीके है जिनकी मद्त से आप Google Pay से पैसे कमा सकते है।
Refferal Program
जब आप इस App का इस्तेमाल करेंगे तो आप ख़ुद महशूस करेगें की यह बहुत अच्छा App है इसलिए आप इसे अपनी family और दोस्तों को भी Share करेंगे कि वह Google Pay का इस्तेमाल करें।
इसके लिए आप Google Pay App के Refferal Code का इस्तेमाल करें ऐसा करने से आपको 51 रूपये मिलेंगे इस तरह आप प्रत्येक Refferal code से 51 रूपये कमा सकते है परंतु यह रूपये तभी मिलेंगे जब वह इस App को आपके Refferal code से install करके इसका इस्तेमाल करेगें।
Lucky Fridays
अगर आप Google Pay का इस्तेमाल करके एक सप्ताह में 500 या 500 रूपये से ऊपर का कोई भी Transaction करते है तो आपके पास 1 लाख़ रूपये जितने का मौका होता है।
Google Pay हर सप्ताह friday को Lucky Friday Scratch Card का चुनाव करता है जो हर सप्ताह 500 रूपये से ऊपर का Transaction करता है जितने वाले विजेता को 1 लाख़ रूपये Scratch Card के रूप में मिलते है इस तरह आपकी किस्मत कभी भी आपको ये इनाम जीता दे।
Scratch Card
यह भी एक अच्छा और आसान तरीका है जिसकी मद्त से आप हर Scratch Card से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको अपने Google Pay App से 150 रूपये को किसी को Send करने है या फिर 150 रूपये किसी से Google Pay के द्वारा Receive करने है
इस प्रोसेस के बाद आपको Scratch Card मिलता है जिसको आपको Scratch करना पड़ता है जिसमे आप एक हज़ार रुपये तक जीत सकते है इसलिए Google Pay से पैसे भेजे और प्राप्त करें।
Google Pay Offer
आप पैसे बचा कर भी पैसे कमा सकते है इसलिए आपको google pay App में मौजूद उन्ह ऑफर का इस्तेमाल करना चाहिए जिसे आपका काम भी हो जाये और उसके बदले में आपको Reward के रूप में पैसे भी मिल जायें। इस तरह आप google Pay के offer का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते है।
Google Pay App सवाल-ज़वाब
Q- Google Pay App Rewards क्या है
जब आप गूगल पे का इस्तेमाल करते है पैसे भेजने और प्राप्त करने में तो आपको गूगल पे रिवॉर्ड मिलते है जिसमे आपको इनाम के रूप पैसे मिलते है।
Q- Google pay Rewards कैसे प्राप्त करें
इसके लिए आपको Google Pay App से किसी को 150 रूपये या इसे ऊपर भेजने या प्राप्त करने है जिसके बाद आपको Google pay Reward मिलते है।
Q- Google pay payment processing कैसे करें
सबसे पहले Google Pay App पर अपना account बनाये और फिर अपने bank account को add करें इसके बाद जिसे आप पैसे भेजना चाहते है उसके bank account की डिटेल्स डालकर उसे पैसे भेज सकते है।
Q- Google Pay App offer क्या है
गूगल पे पर आपको कई तरह के ऑफर मिलते है और समय के साथ बदल सकते है इसलिए आज के समय में मौजूद ऑफर की जानकारी आपकी नीचे दी गयी फ़ोटो से प्राप्त करें।
Q- Google Pay में बैलेंस कैसे चैक करें
गूगल पे को खोलने के बाद सबसे नीचे आपको एक ऑप्शन मिलता है Check Balence उस पर क्लिक करे और अपना google Pay Password डालने के बाद आप अपना बैलेंस देख सकते है।
Q- Google pay App customer care number और कैसे कॉन्टेक्ट करें
इसके लिए आपको Google Pay App को खोलने के बाद सबसे ऊपर तीन डॉट मिलते है उस पर क्लिक करने के बाद Setting में जायें
Setting में सबसे नीचे आपको Information में Help&Feedback का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करें और इसके बाद सबसे नीचे Contact के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आपको इस Help section में Phone का logo दिखाई देगा उस पर क्लिक करें अब आप यहां पर अपना name, Country, mobile no.और Description your issue डाल कर उसे सेंड कर दे इस तरह आप अपने नंबर पर Request Callback भेज सकते है।
Tags:
- Pay
- Kya
- Hai
- Google pay kya hai
- Google pay kya hai kaise use kare
- Google pay kya hai hindi me
- Google pay kya hai kaise use karen
- Google pay kya hai in hindi
- 5paisa google pay kya hai
- 3brokerage cashback google pay kya hai
- 3you won 5 from 5paisa.com google pay kya hai
- 3up to 1 brokerage cashback google pay kya hai
- 3business google pay kya hai
- 3gold worth google pay kya hai
- 3play store recharge code google pay kya hai
- 3google pay gold locker kya hai
- 3upi pin kya hota hai google pay
- 3kya google pay safe hai
- google pay kya hai
- google pay kya hai hindi me
- google pay gold locker kya hai
- kya google pay safe hai
- upi id kya hai google pay
- google pay chinese app hai kya
- google pay se kya fayda hai
- google pay customer number kya hai
- google pay business kya hota hai
- google pay id kya hai
- google pay upi kya hai