CSC में अपनी प्रोफाइल व फोटो कैसे अपडेट करें ? How to update Profile and Photo for CSC VLE

The CSC VLE’s can update their kiosk, banking and PAN details. Please note that while updating the PA Company/Corporate PAN & banking details, in such a case it will be mandatory to provide a declaration for the same.

CSC में अपनी प्रोफाइल व फोटो कैसे अपडेट करें ? How to update Profile and Photo for CSC VLE
CSC VLE Profile Update

प्रिय VLE भाइयों !
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि CSC नें अपनी वेबसाइट पर प्रोफाइल अपडेट करने का विकल्प जोड़ा है पर हममें से बहुत से VLE भाई उसका उपयोग करना नहीं जानते तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप CSC के साथ अपना प्रोफाइल कैसे अपडेट कर सकते हैं |

आइये स्टेप बाई स्टेप आपको बताते हैं |

How To Login in CSC Profile Update Portal (CSC प्रोफाइल अपडेट के लिए लॉग इन कैसे करें )



  1.  सबसे पहले https://register.csc.gov.in/myaccount/login पर जाएँ या 
  2. अब अपनी CSC आईडी दर्ज करके कैप्त्चा कोड दर्ज करें |
  3. Term & Conditions (नियम व शर्तें) स्वीकार करके Submit पर क्लिक करें  (कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखेगा )

CSC Profile Update Page

4. अब आपके सामने फिंगरप्रिंट स्कैन करने वाला पेज खुलेगा, यहाँ भी आप नियम व शर्तों को स्वीकार करके Start Capture पर क्लिक करें |

(इसके लिए आपके कम्प्यूटर में फिंगरप्रिंट मशीन की सेटिंग होनी चाहिए )

यहाँ पढ़े : अपनें कम्प्यूटर में CSC कार्यों हेतु मॉर्फो फिंगरप्रिंट डिवाइस की सेटिंग कैसे करें ?

शॉप : अपनें कम्प्यूटर में CSC कार्यों हेतु मॉर्फो फिंगरप्रिंट डिवाइस यहाँ से खरीदें |

5. अब आप फिंगरप्रिंट वेरीफाई करते ही CSC के प्रोफाइल अपडेट पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे व कुछ इस प्रकार का इंटरफेस प्राप्त करेंगे |

6. अब अपने प्रोफाइल में कोई भी परिवर्तन करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें |

How To Update Mobile Number in CSC Portal (CSC में नया मोबाइल नंबर अपडेट करें )

  1. सर्वप्रथम ऊपर बताये गए तरीके से VLE Profile को Login करे
  2. अब KYC Update पर क्लिक करे व अपने नए Mobile Number को दर्ज करे
  3. दिए गए नंबर पर आये OTP को दर्ज करे व नीचे दिए गए Submit एवं Update Button पर क्लिक करे
  4. आपका Mobile Number सीएससी के साथ Successfully Update हो गया है

How To Update Email Id In CSC Portal (CSC में नया ईमेल दर्ज करें )

  1. सर्वप्रथम ऊपर बताये गए तरीके से VLE Profile को Login करे
  2. अब KYC Update पर क्लिक करे 
  3. इसके बाद Communication सेक्शन से नए ईमेल आईडी को दर्ज करे
  4. और नयी Email Id पर आये OTP को Submit कर Update Profile पर क्लिक करे
  5. अब आपका Email id Successfully Update हो गया है

How to Update Bank Account in CSC Portal (CSC में अपना नया खाता दर्ज करें )

  1. सर्वप्रथम ऊपर बताये गए तरीके से VLE Profile को Login करे
  2. अब KYC Update पर क्लिक करे 
  3. अब Banking and PAN का चुनाव करें 
  4. अब अपनें नए Bank Account का विवरण दर्ज करके Cancelled Cheque अपलोड करें |
  5. अब Update Profile पर क्लिक करें 
  6. अब आपनें अपना Profile सीएससी के साथ सफलतापूर्वक अपडेट कर लिया है |

How To Update Location In CSC VLE Profile (CSC में पते में सुधार कैसे करें )

  1. सर्वप्रथम ऊपर बताये गए तरीके से VLE Profile को Login करे
  2. अब  Dashboard से KYC Update वाले विकल्प पर क्लिक करे
  3. फिर Update Lattitude and Longitude वाले विकल्प का चयन करे
  4. अब अपने CSC center की New Location का Lattitude and Longitude दर्ज करे
  5. अपने सेण्टर का Lattitude and Longitude निकलने के लिए https://www.latlong.net/ पर जाए
  6. फिर अपनी लोकेशन का कोड निकल कर vle Profile में दर्ज करे
  7. और Update CSC Center Location पर क्लिक करे
  8. आपका New Location CSC Portal Database पर अपडेट हो जायेगा

Step By Step Pan Number Update In CSC Portal (CSC में अपना पैन कार्ड अपडेट करें )

  1. सर्वप्रथम ऊपर बताये गए तरीके से VLE Profile को Login करे
  2. फिर Banking and Pan card Detail Update का चयन करें
  3. अब Pan Number दर्ज कर अपडेट पर क्लिक करें
  4. आपने अपना Pan number Successfully Update कर लिया है