सहज जन सेवा केंद्र पोर्टल-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन करने की प्रक्रिया जाने
सहज जन सेवा केंद्र खोल के कमाए 10 से ₹15000 महीना सहज जन सेवा केंद्र पोर्टल-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मुख्य तथ्य लाभ पत्रता पूरी जानकारी

सहज जान सेवा केंद्र क्या है ?
Sahaj Jan Seva Kendra भारत के कुछ राज्यों में जैसे उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल बिहार इत्यादि राज्यों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है यह काफी पुराना पोर्टल है जो काफी दिनों से लोगों को सरकारी और अर्ध सरकारी सेवाएं प्रदान कर रहा है |
इसके लिए आवेदन करके आप अपने गांव में भी एक सहज जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं इसके अंतर्गत आने वाली सेवाएं आप अपने ग्रामीण इलाकों के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक पहुंचा सकते हैं जिससे उन्हें इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए शहरों में जाकर चक्कर नहीं लगाने होंगे उन सेवाओं का लाभ उन्हें ग्रामीण स्तर पर ही मिल जाएगा
Sahaj Jan Seva Kendra के अंतर्गत कौन-कौन सी सेवाएं दी जाती हैं
- पैन कार्ड सर्विस
- किसान रजिस्ट्रेशन
- उत्तर प्रदेश ई डिस्टिक सेवाएं
- ई स्टांप सर्विस
- इंश्योरेंस सेवाएं
- मेडिकल सर्विस
- लोन सर्विस
- मार्केटिंग सर्विस
- मोबाइल रिचार्ज
- वित्तीय बैंकिंग संबंधी सेवाएं
- ई लर्निंग सेवाएं इत्यादि
सहज जन सेवा लिमिटेड: क्या है
सहज जन सेवा लिमिटेड सरकार की चलाए जाने वाली संस्थाओं में से एक है। इस संस्था के ज़रिए लोगों को हर तरह की ऑनलाइन आवेदनों की सुविधा मिलती है। यदि आपके आस – पास कोई सहज जन सेवा केंद्र ना हो तथा आप बेरोज़गार हैं, तो एक एसा केंद्र चला कर अच्छी कमाई कर सकेंगे।
सहज जन सेवा केंद्र के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य: जान लेते है
किसके द्वारा लॉन्च की गई | भारत सरकार |
कब लॉन्च की गई | 2020 में |
लाभार्थी कौन होंगे | देश के निवासी |
स्कीम की उपलब्धता | उपलब्ध |
टोल – फ्री नंबर | 1800 – 419 – 0250 |
सहज जन सेवा केंद्र के सुविधा देने वाली पोर्टल: क्या है
निम्नलिखित पोर्टल सहज जन सेवा केंद्र के सुविधा प्रदान करते हैं –
- www.csc.gov.in
- www.vayamcsc.com
- new.sahaj.co.in
सहज जन सेवा केंद्र के उद्देश्य क्या है जाइये जान लेते है
- लोगों तक सरकारी आवेदन करने की सुविधा सरलता से पहुँचाना, ताकि उन्हें बार – बार सरकारी ऑफिसों का चक्कर ना लगाना पड़े, यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
- रोज़गार का एक नया ज़रिया उत्पन्न करना भी इस योजना का एक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है।
- साथ ही साथ जो लोग ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ना जानते हों, उन्हें आवेदन की प्रक्रिया के बारे में सहज जन सेबा केंद्र की मदद से सही जानकारी प्रदान करना, यह भी इस योजना का उद्देश्य के लिस्ट में आएगा।
सहज जन सेवा केंद्र के लाभ क्या क्या है
- इस केंद्र के ज़रिए लोग पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाति का प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र, आय का प्रमाण पत्र इत्यादि ज़रूरी कागज़ात बनवाने के हेतु आवेदन कर सकेंगे।
- जो लोग बेरोज़गार हैं उन्हे रोज़गार की प्राप्ति हो सकेगी इस केंद्र के ज़रिए।
- इस केंद्र को चलाने वाले लोग रोज़ लगभग 100 रूपए से 1000 रूपए तक की आय कर सकेंगे।
- इस केंद्र में और भी कई सुविधाएँ जैसे की बैंकिंग सर्विसेज, बिल पेमेंट, इंश्योरेंस कवर, ई – लर्निंग, इत्यादि दी जाएगी।
- सरकारी कामों के हेतु आवेदन करने के लिए भी सहज जन सेवा केंद्र में जाया जा सकता है, इससे बार – बार आपको सरकारी ऑफिसों में नहीं जाना पड़ेगा तथा आपका वक्त भी बचेगा।
- जो लोग ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नहीं जानते हैं, वे आवेदन करने की प्रक्रिया के लिए सहज जन सेवा केंद्र में जा कर आवेदन कर सकेंगे।
सहज जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन करने की पात्रता:
- यह ज़रूरी है की आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल हो, तभी वे आवेदन करने की पात्रता रखेंगे।
- आवेदक को हिन्दी तथा अंग्रेज़ी भाषाएँ अच्छे से आना ज़रूरी है, तभी वे आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
- यह ज़रूरी है कि आवेदक के पास एक दुकान उपलब्ध हो, ताकि वे सहज जन सेवा केंद्र खोल सकें।
- आवेदक को कंप्यूटर अच्छे से आना चाहिए, तभी वे आवेदन के लिए पात्र होंगे।
- आवेदन करने के लिए पात्र होने हेतु आवेदक के पास कंप्यूटर अथवा लैपटॉप, ईन्वर्टर तथा इंटरनेट का कनेक्शन होना बहुत ज़रूरी है, तभी वे सहज जन सेवा केंद्र खोल पाएंगे।
सहज जन सेवा केंद्र के आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़ क्या लगेगा
- आधार कार्ड
- आवेदक का 10 वीं या 12 वीं पास का प्रमाण पत्र
- सहेज आवेदक का पुलिस वेरिफिकेशन
- कंप्यूटर प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- आवेदक का बैंक का पासबुक तथा एक कैंसिल चेक
- पासपोर्ट साइज की फोटो
सहज जन सेवा केंद्र की सर्विसेज:
सहज जन सेवा केंद्र निम्नलिखित 5 प्रकार की सर्विसेज प्रदान करती है –
- सहज गवर्नमेंट सर्विस – पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाति का प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र, आय का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड इत्यादि ज़रूरी कागज़ात बनवाने की सुविधा सहज गवर्नमेंट सर्विस के अंतर्गत आती है।
- सहज मित्रा बैंकिंग सर्विस – सहज मित्रा बैंकिंग सर्विस के माध्यम से बैंक का अकाउंट खुलवाना, बैंक के अकाउंट में पैसे जमा करना अथवा निकालना, एफ डी करवाना, इत्यादि सर्विसेज कराई जाएगी।
- सहज मित्रा सुरक्षा सर्वे – लाइफ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ईत्यादि सहज मित्रा सुरक्षा सर्वे के अंतर्गत करवाया जा सकेगा।
- सहज मित्रा शिक्षा सर्विस – सहज मित्रा शिक्षा सर्विस के अंतर्गत ई–शिक्षा की सर्विस जैसे कि – वीडियो लेक्चर, स्किल विकास, कंप्यूटर कोर्स, इत्यादि आते हैं।
- सहज मित्रा पे सर्विस – बिजली के बिल, मोबाइल के बिल, पानी के बिल, इंटरनेट के बिल, इत्यादि का भुगतान सहज मित्रा पे सर्विस के मदद से आसानी से करवाया जायगा।
सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए मुख्य बाते जान लेते है
- लगभग 100 से 200 वर्ग मीटर का कमरा होना सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए ज़रूरी है।
- सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए ज़रूरी है कि आपके पास कम से कम 2 कंप्यूटर हो, तथा उसमें XP ऑपरेटिंग सिस्टम या फिर विंडोज़ की नवीनतम संस्करण ज़रूर हो।
- कंप्यूटर का RAM कम से कम 512 MB तथा हार्ड डिस्क कम से कम 120 GB होना पड़ेगा।
- सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास पावर का बैक अप (कम से कम 5 घंटों का) जैसे कि – जेनरेटर, ईन्वर्टर, सौर ऊर्जा, इत्यादि हों, क्योंकि कंप्यूटर चलाने के हेतु इसकी ज़रूरत पड़ सकती है।
- सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए यह भी ज़रूरी है की आपके पास कम से कम 1 प्रिंटर ज़रूर हो।
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन, और साथ – ही – साथ डिजिटल कैमरा या फिर वेब कैमरा, सीडी तथा डीवीडी ड्राइवर, बायोमेट्रिक स्कैनर, इत्यादि, सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए बहुत ही ज़रूरी है।
सहज जन सेवा केंद्र खोलने की विधि आइये जान लेते है
इन दो तरीकों से सहज जन सेवा केंद्र खोले जा सकेंगे–
- ज़िले के NIC (National Informatics Center) से संपर्क कर के आप सहज जन सेवा केंद्र को खोल सकेंगे।
- आप सहज जन सेवा केंद्र को खोलने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
सहज जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन की विधि:
सहज जन सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन किया जा सकेगा। ऑफलाइन आवेदन करने हेतु अपने शहर, गाँव या कस्बे के सहज जन सेवा केंद्र में जा कर आपको आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा –
- सबसे पहले आवेदक को सहज जन सेवा केंद्र के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा।
- ऐसा करने के बाद वेबसाइट का होम पेज आवेदक के सामने खुलेगा, जिस पर रजिस्ट्रेशन लिंक खोज कर उस पर आपको क्लिक करना पड़ेगा।
- ऐसा करने के बाद आवेदक को न्यू रजिस्ट्रेशन का जो लिंक है, उसको सिलेक्ट करना पड़ेगा।
- ऐसा करने के बाद एक नई विंडो आवेदक के सामने खुलेगी, जिसमे कुछ जानकारियाँ जैसे की – कोनसी कैटेगरी हेतु आवेदन किया जा रहा है, किस स्कीम के हेतु आवेदन किया जा रहा है इत्यादि भरनी पड़ेगी उन्हें।
- इसके बाद आवेदक को सहज मित्रा कैटेगरी को चुनना होगा।
- ऐसा करने के बाद बाकी की जानकारियाँ आवेदक को 5 चरणों में भरनी पड़ेगी, जैसे की – प्राइम इंफॉरमेशन, बैंक की डिटेल इत्यादि।
- ऐसा करने के बाद आवेदक को ज़रूरी कागज़ात को अपलोड करना पड़ेगा, तथा सबमिट बटन को क्लिक करना पड़ेगा।
- ऐसा करने के बाद आवेदक का सहज मित्र पोर्टल पर आवेदन पूरा हो जाएगा।
सहज जन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने की विधि:
- सबसे पहले आवेदक को सहज जन सेवा केंद्र के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना पड़ेगा।
- उसके बाद वेबसाइट का होम पेज आवेदक के सामने खुलेगा, जिस पर रजिस्ट्रेशन लिंक खोज कर उन्हें उसे क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आवेदक को ‘नो रजिस्ट्रेशन स्टेटस’ का जो लिंक है, उस पर क्लिक करना पड़ेगा।
- उसके बाद आवेदक के सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमे कुछ जानकारियाँ जैसे कि – रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, इत्यादि उन्हें भरनी पड़ेगी।
- उसके बाद आवेदक को सबमिट बटन को क्लिक करना पड़ेगा, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन स्टेटस आवेदक के सामने खुल जाएगी।
- इसके अलावा आवेदक कस्टमर केयर से संपर्क कर के भी अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस जान सकते हैं।
सहज लॉग इन करने की विधि देख लेते है
- सबसे पहले आवेदक को सहज जन सेवा केंद्र के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना पड़ेगा।
- उसके बाद वेबसाइट का होम पेज आवेदक के सामने खुलेगा, जिस पर ‘लॉग इन’ करने का विकल्प रहेगा।
- इस में आवेदक को ‘यूजर नेम’ तथा पासवर्ड डाल कर, लॉग इन के बटन को क्लिक करना पड़ेगा।
- जिसके बाद आवेदक लॉग इन कर सकेंगे।
- यदि आवेदक पहली बार लॉग इन कर रहे हों, तो उनसे बैंक की जानकारी तथा जीएसटी नंबर की मांग होगी, वे उसे भर सकते हैं अथवा छोड़ कर आगे भी बढ़ सकते हैं यदि उनके पास यह जानकारियाँ उपलब्ध ना हों तो।
- अंत में आवेदक को सहज पोर्टल की सभी सुविधाएँ दिखेंगी, जिस सेवा के लाभ आवेदक प्राप्त करना चाह रहे हैं, उन्हें उस पर क्लिक करना होगा।
सहज जन सेवा केंद्र लेने हेतु संपर्क करने की डिटेल्स:
CSC सहज मित्रा का टोल–फ्री नंबर – 1800 – 419 – 0250.
Kolkata Head Office Sahaj Login | Sahaj Portal Retail Limited. CIN: U74110WB2001PLC093780. Regd. Office: 45, Radhanath Chowdhury Road, Tangra, Industrial Estate II ( Near Bengal Potteries ) Kolkata – 700015. Phone: +91 33 6618 9161. E- mail: [email protected] |
State Head Office Orissa Sahaj Portal | Sahaj Mitra Portal Retail Limited. HIG – 214, Kanan Vihar, Phase – 1, Bhubaneswar – 751024. Phone: 0674 – 2740844, 9777457604, Fax: 0674 – 2740846. |
State Head Office Rajasthan Sahaj Login | Sahaj Portal Retail Limited. Plot No. : 152 / 01, basement, near Patel Marg Tiraha, Shipra Path, Mansarovar, Jaipur – 302020. Contact – Mr. Vijay Singh Chauhan, Phone: 9057805572. |
State Head Office Uttar Pradesh Sahaj Login | Sahaj Portal Retail Limited. B1 / 57, Sector – G, Aliganj, Lucknow – 226024, Uttar Pradesh, Contact – Mr. Navin Kumar Tiwari, Cluster Head, Allahabad, 6290823122; Mr. Deepak Kumar Srivastava, Cluster Head, Lucknow, 6290823152, Mr. Manmohan Yadav, Cluster Head, Kanpur Nagar, 6290823107. |
New Sahaj State Head Office Noida | Sahaj Retail Limited. B – 28, Ground Floor, Sector – 57, Noida, Uttar Pradesh – 201301. Phone: + 91 – 120 – 4510200. Fax: +91 – 120 – 4510222. |
State Head Office Tamil Nadu Sahaj Login | Sahaj Portal Retail Limited. 1st Floor, Fl No. – 8, Natrajan Street, Nookamplayam Road, Chemmencherry, Sholinganallur, Chennai – 600119, Tamil Nadu. Phone: 8122056556. |
Head Office Bihar State Portal | Sahaj id Portal Retail Limited. Rai Commercial Centre, 1st Floor, Radha Krishna Marg, Behind A. N. College, PO + PS – Shastri Nagar, Shivpuri, Patna – 800023. Phone: 0612 – 2280154 – 55. |
सहज जन सेवा केंद्र के बारे में पूछे जाने वाले सवाल (FAQs):
सहज जन सेवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य सरकारी आवेदन करने की सुविधा आसानी से लोगों तक पहुँचाना तथा रोज़गार के लिए नया ज़रिया उत्पन्न करना।
सहज जन सेवा केंद्र के लाभ देश के सभी निवासी ले सकेंगे।
यह योजना भारत सरकार के द्वारा और साल 2020 में लॉन्च की गई है।
इस योजना में आवेदन के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रिया उपलब्ध है।
CSC सहज मित्रा का टोल – फ्री नंबर 1800 – 419 – 0250 है।
सहज जन सेवा केंद्र के सुविधा देने वाली पोर्टल – www.csc.gov.in, www.vayamcsc.com तथा new.sahaj.co.in, ये तीनों ही हैं
Tags:
- Sahaj
- Jan
- Seva
- Kendra
- Sahaj jan seva kendra
- Sahaj jan seva kendra jajpur
- Sahaj jan seva kendra services list
- Sahaj jan seva kendra kaise le
- Sahaj jan seva kendra kaise khole
- Sahaj jan seva kendra kya hai
- Sahaj jan seva kendra se ration card kaise banaye
- Sahaj jan seva kendra registration kaise kare
- Sahaj jan seva kendra se pan card kaise banaye
- Sahaj jan seva kendra services list 22sahaj jan seva kendra services
- Sahaj jan seva kendra ke fayde
- Sahaj jan seva kendra vs csc
- Sahaj jan seva kendra ki fees kitni hai
- sahaj jan seva kendra kaise le
- sahaj jan seva kendra
- sahaj jan seva kendra services list
- sahaj jan seva kendra kaise khole
- sahaj jan seva kendra kya hai
- sahaj jan seva kendra se ration card kaise banaye
- sahaj jan seva kendra se pan card kaise banaye
- sahaj jan seva kendra services
- sahaj jan seva kendra vs csc
- sahaj jan seva kendra ki fees kitni hai
- sahaj jan seva kendra id password
- sahaj jan seva kendra commission
- sahaj jan seva kendra jajpur
- sahaj jan seva kendra certificate