CSC RAP क्या है और कैसे रजिस्टर करें ?

अगर आप भी ग्राहक सेवा केंद्र चला रहे हैं| तो आप INSURANCE AGENT बनकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं| जिसमें आपको सभी कंपनियों का इंश्योरेंस मित्र बना दिया जाएगा और आप सभी प्रकार की पॉलिसी अपने जन सेवा केंद्र के माध्यम से बेच पाओगे|

CSC RAP क्या है और कैसे रजिस्टर करें ?

CSC RAP EXAM  सीएससी ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों के लिए पैसे कमाने का एक और सुनहरा अवसर

जी हां अगर आप भी ग्राहक सेवा केंद्र चला रहे हैं| तो आप INSURANCE AGENT बनकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं| जिसमें आपको सभी कंपनियों का इंश्योरेंस मित्र बना दिया जाएगा और आप सभी प्रकार की पॉलिसी अपने जन सेवा केंद्र के माध्यम से बेच पाओगे |

बस इसके लिए आपको एक ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी जिसे हम CSC RAP INSURANCE AGENT कहते हैं| इसके माध्यम से आपको IRDA का लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा और आप एक डिजिटल CSC VLE बन जाओगे और अच्छा खासा मुनाफा भी कमा पाओगे !

➡️ चलिए जान लेते हैं इंश्योरेंस मित्र बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं|

बीमा उत्पादों को, विशेष रूप से सामान्य बीमा और नए जीवन बीमा उत्पादों को बेचने के लिए, VLE को RAP या VLE INS प्रमाणित होना चाहिए।

वे वीएलई जो VLE INS Certified या  RAP Certified नहीं हैं वे VLE INS के लिए Registration कर सकते हैं।

☑️कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण, वीएलई आईएनएस कोर्स, Training And Certification के लिए शुल्क रु.200 /- कर दिया गया हैं |

➡️वीएलई आईएनएस पाठ्यक्रम और प्रमाणन के लिए लिंक है: http://15.206.9.238/Vleinsurance/

Scheme Name CSC RAP INSURANCE AGENT ONLINE REGISTRATION
Authorised By CSC E-Governance Services India Limited
Ministry Ministry Of Electronics & Information Technology
Beneficiary All Citizens Of India
CSC RAP REGISTRATION LINK Click Here
Full Traning  Click Here
CSC Official Website Csc.Gov.In

CSC इंश्योरेंस मित्र बनने के फायदे /Benefits Of Becoming A CSC Insurance Friend

  • आपको IRDA की तरफ से लाइसेंस दे दिया जाएगा जिससे आपको इंश्योरेंस करने में कोई समस्या नहीं आएगी |
  • काउंटर पॉलिसी जारी कर सकता है |
  • आप सभी कंपनियों के बीमा एक ही प्लेटफार्म पर एक साथ कर पाएंगे |
  • सभी प्रकार के इंश्योरेंस करने पर आपको अच्छा कमीशन दिया जाएगा |
  • वीएलई जीवन बीमा और सामान्य बीमा दोनों उत्पाद बेच सकता है।

CSC INSURANCE AGENT बनने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है

  • Signed Copy Of ID Proof
  • Address Proof
  • PAN Card
  • Educational Proof
  • Copy Of Proof Of Surrender Of License
  • 1 Passport Size Colored Photograph

CSC RAP EXAM  Online Registration/How To Become A CSC Insurance Mitra 

  • CSC INSURANCE AGENT रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें  http://13.126.173.165/Insurance
  • वेबसाइट सफलतापूर्वक खुलने के बाद आपको CSC RAP REGISTRATION के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको डिजिटल सेवा पोर्टल लॉगइन के पेज पर ले जाएगा जहां पर आपको अपनी सीएससी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा |
  • सफलतापूर्वक लोगिन करने के बाद आपको एक FORM दिखाई देगा इसमें आपसे आप की बेसिक जानकारी मांगी जाएगी और आपकी सीएससी आईडी वहां पर आपको दिखाई जाएगी आप अपने FORM को सफलतापूर्वक भरें और उसमें अपने जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें जैसे अपना पैन कार्ड अपना 12th की मार्कशीट PHOTO इत्यादि
  • सफलतापूर्वक फोन में सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें
  • अब आपको अगले चरण में फीस पेमेंट करनी होगी जो कि आपको ₹350 देने होंगे तो आप फीस पेमेंट के बटन पर क्लिक करें और ₹350 पेमेंट करें(अभी आपको फ्री योजना के तहत INSURANCE AGENT बनाया जा रहा है और आपकी ₹350 फीस माफ है अगर आप अभी रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको ₹350 नहीं देने होंगे 1st Feb 2019 Till 15th Feb 2019, )
  • सफलतापूर्वक फीस पेमेंट करने के बाद अब आपको इंश्योरेंस ट्रेनिंग के बटन पर क्लिक करना होगा और आपको यहां पर अपने सभी असाइनमेंट कंप्लीट करने होंगे सभी असाइनमेंट कंप्लीट करने के बाद ही आप इसका एग्जाम दे पाएंगे अगर आपके असाइनमेंट कंप्लीट हो गए हैं और फिर भी आप एग्जाम नहीं दे पा रहे हैं तो आप इसके लिए कस्टमर केयर से संपर्क करें
  • आप का पेपर 100 नंबर का होता है और अगर आपके 35 नंबर आ जाते हैं तो आपको पेपर में सफल माना जाता है और आप एग्जाम पास कर जाते हैं और आपको इसका सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है और आपके इंश्योरेंस की सेवाएं एक्टिवेट हो जाती हैं
  • अगर आप पेपर में गलती से फेल हो जाते हैं तो आप दोबारा ₹150 देकर फिर से एग्जाम दे सकते हैं
  • CSC VLE RAP  का एग्जाम ऑनलाइन सोमवार से शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच में कभी भी दे सकता है सिर्फ गवर्नमेंट छुट्टी को छोड़कर

CSC RAP EXAM पास करने के लिए CSC VLE को महत्वपूर्ण जानकारी |

  • शुल्क भुगतान के विकल्प में भूल गए पंजीकरण नंबर पर क्लिक करके आप अपना आरएपी पंजीकरण खोज सकते हैं।
  • परीक्षा शुल्क के लिए आपको अपना नया सीएससी आईडी (12 अंक का अंक) और अपना आरएपी पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा।
  • लेकिन CSC RAP EXAM के लिए आपको अपनी नई सीएससी आईडी (12 अंकों की संख्या) दर्ज करने की आवश्यकता है।
  • यदि आप अपने ओएलडी ओएमटी आईडी (11 अंक अल्फ़ान्यूमेरिक) के साथ पंजीकृत थे, तो आपको परीक्षा के लिए अपना ओएलडी ओएमटी आईडी दर्ज करना होगा (11 अंक अल्फ़ान्यूमेरिक) | परीक्षा की अवधि 1 घंटे है और न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 35/100 हैं।

CSC RAP Certificate Download

  • CSC RAP Certificate Download करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक   वेबसाइट पर जाएं |
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा |
  • अब आपको यहां पर अपनी सीएससी आईडी और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सर्च करना होगा|
  • जैसे ही आप डालकर सर्च करते हैं आपके सामने आपका सर्टिफिकेट आ जाएगा |
  • अब आप अपने CSC RAP Certificate Download कर ले और प्रिंट करके रख ले |
  • जब भी किसी अधिकारी के द्वारा आपसे इस CSC RAP Certificate की मांग की जाएगी तो वहां पर आप इसे दिखा सकते हैं|

Download RAP Certificate Without Registration Number / OMT ID

नमस्कार दोस्तों अगर आप सीएससी से इंश्योरेंस सर्विस का काम करते हैं और इसके लिए आपने इंसुरेंस सर्विस का एग्जाम भी दे रखा है लेकिन आपने अभी तक अपने CSC RAP Certificate Download नहीं किया है|

तो नीचे बताए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं| वह तो आपको अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेना चाहिए जिससे कि आप अपनी दुकान को सही तरीके से प्रमाणित कर सके और आप इंश्योरेंस का काम सही तरीके से कर सके यह आपका एक वैलिड प्रमाणपत्र होता है जो कि आपको IRDA की तरफ से दिया जाता है

सीएससी रैप इंश्योरेंस एक्जाम क्या है?

कॉमन सर्विस सेंटर के अंदर बीमा संबंधी कार्य करने के लिए आपको प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है| यह प्रमाण पत्र आपको आईआरडीए द्वारा प्रदान किया जाता है जिसे हम सीएससी इंश्योरेंस एग्जाम कहते हैं|

आई एन एस इंश्योरेंस एग्जाम क्या है?

कॉमन सर्विस सेंटर के अंदर कुछ चुनिंदा बीमा सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सस्ते दामों में आई एन एस का एग्जाम पास करके इन बीमा संबंधी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए थोड़ा सा शुल्क देना होता है और एग्जाम आसानी से पास हो जाता है|

सीएससी रैप एक्जाम और आईएस एग्जाम में क्या अंतर है?

दोनों एग्जाम में केवल बीमा संबंधी सेवाओं का अंतर है अगर आप आई एन एस इंश्योरेंस एग्जाम पास करते हैं| तो इसमें आपको थोड़ी सी ही कंपनियों का बीमा करने की सुविधा दी जाती है| लेकिन अगर आप सीएससी रैप एक्जाम पास करते हैं| तो आपको इसके अंदर बहुत सारी कंपनियों की बीमा भुगतान सेवाएं प्रदान की जाती हैं|

क्या हम बिना इंश्योरेंस एग्जाम दिए बीमा का काम कर सकते हैं?

जी नहीं जब तक आप अपने सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा कोई भी इंश्योरेंस एग्जाम पास नहीं करते हैं तब तक आपके सीएससी पोर्टल में आपको बीमा संबंधी सेवाएं दिखाई नहीं देंगे|

क्या हम कॉमन सर्विस सेंटर से मोटरसाइकिल और कार के बीमा कर सकते हैं?

जी हां अगर आपने बीमा एग्जाम पास कर रखा है तो आपको अपने डिजिटल सेवा पोर्टल में यह सेवाएं दिखाई दे जाएंगे और आप अपने पोर्टल से यह सभी बीमा आसानी से कर पाएंगे|

CSC द्वारा किसी भी गाड़ी या वाहन का बीमा करने पर कमीशन दिया जाता है?

जी हां अगर आप अपने डिजिटल सेवा पोर्टल से किसी भी वाहन का बीमा करते हैं तो आपको कमीशन प्रदान किया जाता है|

मैंने रैप एक्जाम दे रखा है क्या मुझे आई.एन.एस एग्जाम देना जरूरी है?

जी नहीं अगर आपने एक बीमा एग्जाम पास कर रखा है तो आप उसी से बीमा का काम कर सकते हैं लेकिन अगर आप दोनों एग्जाम देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं|

मैंने रैप एक्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है अब इसकी तैयारी कैसे करें ?

आप ऊपर दिए गए मेनू बार से EBOOK सेक्शन में जाकर रैप एक्जाम हेतु ऑनलाइन पुस्तक डाउनलोड कर सकते हैं |

अथवा नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें |