पहचान पत्र (Voter ID Card) ऑनलाइन कैसे बनाए ? 

पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए ? आप वोटर आइडी कार्ड रेजिस्ट्रेशन (voter id card registration) कर सकते है आप चाहे अपने मोबाइल फ़ोन (mobile phone) से भी इस वेबसाइट को ओपन कर सकते है. 

पहचान पत्र (Voter ID Card) ऑनलाइन कैसे बनाए ? 
Voter ID Card

पहचान पत्र (Voter ID Card) ऑनलाइन कैसे बनाए आइये जनते है  

वोटर आइडी कार्ड एक बहोत ही इम्पोर्टेंट और ज़रूरी भारतीय डॉक्युमेंट है इंडिया में अभी भी बहोत सारे ऐसे लोग है जिनके पास खुद का वोटर आइडी कार्ड यानी की पहचान पत्र नहि है अगर आप एक भारतीय नागरिक है तो आपके पास पहचान पत्र होना बहोत ही ज़रूरी है ये वोटर आइडी कार्ड न सिर्फ़ मतदान देने के लिए किया जाता है बल्कि ये और भी बहोत जगह पे काम आता है इशलिए वोटर आइडी कार्ड ज़रूर बनाना चाहिए अब सवाल आता है आख़िर वोटर आइडी कार्ड कैसे बनाए?  और एक मतदान पहचान पत्र बनाने के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स क्या क्या है?  ऑनलाइन पहचान पत्र कैसे बनाए  पूरी जानकारी हिंदी में.

पहले जो पहचान पत्र बनाए जाते थे आपने देखना होगा वो सिम्पल होते है ब्लैक एंड वाइट लेकिन अगर आप आजकल के समय में ऑनलाइन वोटर आइडी कार्ड बनाते हो तो आपको जो पहचान पत्र मिलता है वो कलर्फ़ुल  मिलता है तो चलिए जानते है कि कैसे आप ऑनलाइन घर बैठे पहचान पत्र  के लिए अप्लाई कर सकते है  हाउ टू अप्लाई वोटर आइडी कार्ड ऑनलाइन , मोबाइल (mobile) से पहचान पत्र आवेदन की प्रक्रिया.

वोटर आइडी कार्ड  बनाने के फ़ायदे  क्या है 

  • पहचान पत्र को आपकी पहचान के लिए ज़रूरी है
  • वोटर आइडी कार्ड (voter id card) होने से आप चुनाव (election) में वोट देने योग्य हो जाते है जो सिर्फ़ भारतीय नागरिक के लिए होता है
  • पहचान पत्र को आप किसी भी तरह के सीम कार्ड (sim card) , या कोई भी चीज़ लेने के लिए आइडी प्रूफ़ (id proof) माँगे तो आप वोटर आइडी कार्ड यूज़ कर सकते है
  • दूसरे सरकारी आइडी जैसे की राशन कार्ड, आधार कार्ड, या फिर पासपोर्ट बनाने में काम आता है
  • वोटर आइडी कार्ड ये भी दरसाता की आप भारतीय है

पहचान पत्र बनाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट  क्या चाहिए आइये देखे 

  • वोटर आइडी कार्ड बनाने के लिए आपको उम्र (age) 18 साल या इससे अधिक होना चाहिए
  • भारत का नागरिक होना चाहिए
  • पास्पोर्ट साइज़ फ़ोटो (passport size photo) चाहिए
  • ऐड्रेस प्रूफ़ (address proof) : इसमें आप किसी भी तरह के डॉक्युमेंट्स जैसे की गैस बिल (gas bill) , वोटर बिल (water bill) , राशन कार्ड (ration card) , बैंक पास बुक (bank passbook) या फिर आधार कार्ड (aadhaar card ) , Rent agreement , Income Tax  Assessment order यूज़ कर सकते है
  • ऐज प्रूफ़ (age proof) : आपको अपनी उम्र का कोई सबूत देना होगा यानी एज प्रूफ़ डॉक्युमेंट देना होगा इसमें आप पैन कार्ड (pan card) , आधार कार्ड (aadhar card) , 10th सर्टिफ़िकेट  ,किसान कार्ड (kisan card)  या फिर जिसमें डेट ओफ़ बर्थ (date of birth) दिया गया है उससे आप यूज़ कर सकते है
  • आयडेंटिटी प्रूफ़ (identity proof) : इसमें आप पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स (driving license) , स्टूडेंट आइडी कार्ड (student id card) इत्यादि जैसे डॉक्युमेंट इस्तेमाल कर सकते है

पहचान पत्र  ऑनलाइन कैसे बनाए ?

स्टेप 1 : National voters services portal पे जाए

अगर आप ऑनलाइन वोटर आइडी कार्ड बनाना है तो इसके सबसे पहले आपको वोटर आइडी कार्ड यानी की नैशनल वोटेर्स सर्विसेज़ पोर्टल  की अफ़िशल वेबसाइट पे जाना होगा जो है nvsp.in इस वेब्सायट पे जाके आप वोटर आइडी कार्ड रेजिस्ट्रेशन कर सकते है आप चाहे अपने मोबाइल फ़ोन (mobile phone) से भी इस वेबसाइट को ओपन कर सकते है.

इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन वोटर आइडी कार्ड स्टैटस  चेक करना चाहते है या फिर वोटर आइडी कार्ड   में ऐड्रेस, नेम चेंज  , डेट ओफ़ बर्थ  करेक्शन  करना चाहते हो या फिर वोटर लिस्ट  में अपना नाम चेक करना चाहते हो ऑनलाइन तो आप इस वेब्सायट में आके कर सकते है.

स्टेप 2 : login/Register पे क्लिक करे

जैसे ही आप इस वेब्सायट को ओपन करते है तो आपके इसपे एक ऑप्शन मिलेगा Login/Register का इसपे क्लिक करे और अगर अभी तो आपने इसपे रेजिस्टर नहि किया है तो ईमेल आइडी  और फ़ोन नम्बर  से साइन अप करे

VOTER ID CARD ONLINE REGISTRATION IN HINDI
  • Login/register पे क्लिक करे
  • Don’t have account पे क्लिक करे
  • मोबाइल नम्बर डाले फिर केपचा कोड डाले
  • Otp कोड डाले और वेरिफ़ाई करे
  • I  don’t have epic Number पे क्लिक करे अगर आपको नया वोटर आइडी कार्ड बनाना है तो
  • I have EPIC Number : इस ऑप्शन पे तब क्लिक करे जब आपका वोटर आइडी कार्ड पहले से बना हुआ है और आप उसमें करेक्शन करवाना चाहते है तो
  • अब फ़र्स्ट नेम  ,लास्ट नेम , ईमेल आइडी  , और पास्वर्ड डाले जो आप डालना चाहते है
  • फिर Register पे क्लिक करे
  • फिर login करे email id और password daal के दुबारा से
स्टेप 3 : Fresh inclusion/Enrollment पे क्लिक करे

जैसे ही आप साइन अप और लॉगिन करलेटे है तो आप इस पोर्टल  पर लॉगिन हो जाएँगे इसके बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा इस पोर्टल में लॉगिन करने के बाद Fresh inclusion/Enrollment इसपे क्लिक करे आयर उसके बाद I reside in india पे क्लिक करे फिर state सलेक्ट करे

  • Fresh inclusion/Enrollment पे क्लिक करे
  • I reside in india पे क्लिक करे
  • Select state  पे अपने शहर चुने अगर delhi ,Mumbai,up  जो भी हो
  • फिर next पे क्लिक  करे
स्टेप 4 : अब address  कोलम में ऐड्रेस की जानकारी भरे

नेक्स्ट ऑप्शन में आपको सबसे पहला ऑप्शन address का मिलेगा तो इस ऑप्शन में आपको स्टेट  चुने, डिस्ट्रिक्ट  चुने फिर ऐड्रेस डाले हाउस नम्बर  , विलिज , पोस्ट ऑफ़िस , पिन कोड  इत्यादि जानकारी भरे

  • State /UT : इस ऑप्शन में अपने शहर का नाम चुने जैसे की दिल्ली है तो delhi
  • District : इस ऑप्शन में चुने की आप कोनसे डिस्ट्रिक्ट में आते है
  • House No : इस ऑप्शन में अपने घर का नम्बर यानी हाउस नम्बर डाले
  • Street/Area/Locality : इस ऑप्शन में अपने गली या एरीआ की जानकारी दे
  • Town/village : इस ऑप्शन में अपने शहर और गाऊँ के बारे में बताए
  • Post office : इस ऑप्शन में अपने सबसे पास यानी की एरीआ का पोस्ट ऑफ़िस का नाम डाले
  • Pin code : इसमें अपने एरीआ का पिन कोड डाले
  • Date : इस ऑप्शन में आप दिए गए पते पर कब से रह रहे है वो डेट डाले
  • Address proof : इस ऑप्शन में आपको कोई भी एक ऐड्रेस प्रूफ़ डॉक्युमेंट की स्कैन कॉपी को अपलोड करना है साइड में type of document में डॉक्युमेंट को चुन सकते की क़ोनसा डॉक्युमेंट आप देना चाहते है
  • Family/Neighbour EPIC No: पे आपको अपने फ़ैमिली में किसी का भी वोटर आइडी कार्ड में जो EPIC No. में वो डाले या फिर आप अपने पड़ोसी का भी डाल सकते है
  • फिर next पे क्लिक करे
स्टेप 5 : अब birth details की जानकारी दे

अब अगला फ़ॉर्म (form) खुलेगा जिसमें आपको अपने बर्थ (birth) यानी की जनम की जानकारी देनी है है जैसे date of birth, कहा पेंदा हुवे, स्टेट क्या है सब कुछ आपको इस फ़ॉर्म में भरना है और फिर एज प्रूफ़ की स्कैन कॉपी (scan copy) अपलोड करनी है

वोटर आइडी कार्ड
birth details for voter id card
  • Enter your date of birth : इस बॉक्स में अपने जनम तिथि डाले
  • Town/village : शहर या गाऊँ का नाम डाले
  • State : क़ोनसे स्टेट में पेड़ हुवे ये जानकारी डाले
  • District : अपने डिस्ट्रिक्ट की जानकारी दे
  • Age proof : इस choose file पे क्लिक करे age proof की स्कैन कॉपी अपलोड करे
  • Age declaration : इस ऑप्शन में आप age declaration form को डाउनलोड करके इसे भर के इसकी स्कैन कॉपी अपलोड करना है लेकिन ध्यान दे अगर आपको उम्र 21 साल या इससे अधिक है तभी आपको फ़ोरम भर के सबमिट करना है form को आप इसी website से download कर सकते है
  • अब next पे क्लिक करे
स्टेप 6 : अब assembly constituency  चुने

इस ऑप्शन में आपको अपना विधान सभा को सलेक्ट करना है जो भी आपके शहर या एरीआ का आता है आप ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो जो ऐड्रेस आपने डाला है ऊस हिसाब से आपको असेम्ब्ली ऑप्शन मिल जाएगा

स्टेप 7 : Personal details की जानकारी भरे

अब पर्सनल डिटेल्ज़ कोलम में आपको अपनी पर्सनल यानी की निजी जानकारी देनी है जैसे की आपका नाम , सर नेम  ,जेंडर (gender) इत्यादि,

make voter id card online
  • Name : इस ऑप्शन में अपना नाम डाले
  • Surname  : इस ऑप्शन में सर नेम डाले अपना जो आपके नाम के आगे लगता है
  • Gender : अगर आप लड़के है तो male सलेक्ट लड़की है तो female,या फिर other है तो other चुने
  • Type of relation : इस ऑप्शन पे आप किसका नाम डालना चाहते है father का पाने mother का जो भी ऑप्शन सलेक्ट करना चाहते वो चुने
  • Name of relative applicant : इसमें यूज़र का नाम डाले जो आपका रिसता है जैसे father चुना है तो पापा का नाम भरे  फिर सेकंड में sir name डाले
  • Upload document  : इसमें आपको अपनी एक कलर फ़ोटो  (color photo) अपलोड करना है  

स्टेप 8 : Additional information की जानकारी दे
 

नेक्स्ट ऑप्शन में आपसे पूछा जाएगा कि आप सुन नहि सकते या फिर देख नहि तो ऑप्शन चुने वरना अगर ठीक अहि सुन और देख सकते है तो ऑप्शन टिक वाले ऑप्शन छोड़ दे फिर ईमेल आइडी डाले और फ़ोन अगर है तो वरना ज़रूरी नहि है देना लेकिन बाद में ये काम आते है staus चेक करते वक्त

  • Email id : इस ऑप्शन में अगर आपके पास कोई ईमेल आइडी है वो डाले
  • Mobile no : इस ऑप्शन अपने फ़ोन नम्बर ज़रूर डाले
  • Provided mobile belongs to : इस ऑप्शन में self चुने यानी आपका खुद का नम्बर है
  • What type of phone do  you use : इस ऑप्शन में आप किस तरह फ़ोन यूज़ करते है वो सलेक्ट करे

स्टेप 9 : declaration की जानकारी दे

इस ऑप्शन में आप ये कह रहे है और ये चीज़ मान रहे है की इससे पहले आपने कभी भी वोटर आइडी कार्ड नहि बनाया है और ना ही आपका नाम अभी तक किसी भी असेम्ब्ली में है मतलब आप बिलकुल एक फ़्रेश वोटर आइडी कार्ड  बनाने जा रहे है तो इसमें आपको place पे अपनी जगह का नाम डाला है जहाँ आप रहते है जैसे की अगर दिल्ली में रहते तो delhi लिखे. फिर next पे क्लिक करे

इसके बाद आपको preview का ऑप्शन मिलेगा अब यहा पर आपको पूरा एक form दिखाया जाएगा तो सारी डिटेल्ज़ यानी जानकारी को एक बार आपने दुबारा से चेक करलें है क्यों यही जानकारी आपके पहचान पत्र यानी की वोटर आइडी कार्ड  में होगी  तो इस तरह से आपका जो फ़ोरम है यानी वोटर आइडी कार्ड ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा आप चाहे तो इसका प्रिंटाउट भी निकाल के अपने पास रखे सकते है सके बाद आपको एक reference id मिलेगा इसे सम्भाल के रखे है इससे आप ऑनलाइन स्टैटस  चेक कर सकते है 

 

स्टेप 10 : अब voter id card status online check करे

फ़ोरम सबमिट हो जाने के बाद अब आपको कुछ समय तक वाइट करना है क़रीब एक महीना आपका फ़ॉर्म अप्रूव हुवा या फिर रिजेक्ट  हुवा ये चीज़ आप ऑनलाइन पता कर सकते है इसी वेब्सायट में आपके सिम्पल वापस इसी वेब्सायट पे आए और लॉगिन करे फिर Track Application  status पे क्लिक करे फिर  reference id डाले आप यहा आके स्टैटस चेचक कर सकते है ऑनलाइन वोटर आइडी कार्ड का तो इस तरह से आप पहचान पत्र ऑनलाइन (voter id card online) बना सकते है  

voter id card status check online

तो इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन अपने पहचान पत्रयानि  की वोटर आइडी कार्ड ऑनलाइन  बना सकते है अगर कोई करेक्शन (correction) करना है नेम में , या फिर सर नेम में तो ये सब आप ऑनलाइन कर सकते है.