पंजाब शहरी आवास योजना 2020|एप्लीकेशन फॉर्म |आवेदन

इस योजना के तहत हमारे सभी बेरोजगार पंजाबी युवाओ को ऑनलाइन आवेदन करना होता हैं जिसके माध्यम से उन्हें उनकी योग्यतानुसार रोगजार प्रदान किया जाता हैं ताकि वे अपनी पंसद के रोजगार को करके अपने भविष्य का निर्माण कर सकें औऱ पंजाब की तस्वीर को सुधारते हुए साफ-सुथरी बना सकें।

पंजाब शहरी आवास योजना 2020|एप्लीकेशन फॉर्म |आवेदन
Punjab Shehri Awas scheme

पंजाब शहरी आवास योजना 2020|एप्लीकेशन फॉर्म |आवेदन

पंजाब शहरी आवास योजना क्या है 

पंजाब वासियों आप सभी को यह जानकर बहुत ही खुशी होगी कि आप पंजाब सरकार ने गरीबों के लिए घर बनाने की योजना शुरू करी है जिस योजना के अंतर्गत पंजाब शहरी आवास योजना के अंतर्गत सभी गरीब लोगों को घर मुहैया करवाए जाएंगे|इस योजना के अंतर्गत पंजाब में रहने वाले एससी बीसी फैमिली को घर दिए जाएंगे पंजाब शहरी आवास योजना गरीबों के कल्याण के लिए एक बहुत ही अच्छी पहल है इसके अंतर्गत SC /  BC / LIG / MIG / EWS अर्बन परिवारों को घर दिए जाएंगे इस योजना के अंतर्गत जो भी इस कैटेगिरी में आएंगे उनको पंजाब शहरी आवास योजना का लाभ  मिल सकेगा|

Ghar Ghar Rozgar Yojana 2020

पंजाब सरकार द्धारा अपने राज्य में, युवाओ को बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा दिलाते हुए उन्हें रोजगार प्रदान करते हुए उनके सुनहरे भविष्य का निर्माण करने के लिए ही इस योजना का शुभारम्भ किया गया हैं ताकि हमारे युवा भी अन्य भारतीय राज्यो के युवाओ जैसा ही कड़ी मेहनत करके रोजगार प्राप्त करें औऱ अपने सुनहरे व उज्जवल भविष्य का निर्माण करें।इस योजना के तहत हमारे सभी बेरोजगार पंजाबी युवाओ को ऑनलाइन आवेदन करना होता हैं जिसके माध्यम से उन्हें उनकी योग्यतानुसार रोगजार प्रदान किया जाता हैं ताकि वे अपनी पंसद के रोजगार को करके अपने भविष्य का निर्माण कर सकें औऱ पंजाब की तस्वीर को सुधारते हुए साफ-सुथरी बना सकें।

पंजाब शहरी आवास योजना अंतर्गत  आने वाले लोग  कौन होंगे 

पंजाब शहरी आवास योजना के अंतर्गत इसको दो हिस्सों में भागों में बांटा गया है |

पहला भाग- जिन भी गरीब परिवारों की आय सालाना 3लाख से नीचे होगी वह पंजाब शहरी आवास योजना का लाभ ले सकता है |

दूसरा भाग -दूसरे भाग के अनुसार गरीब परिवार जिसकी आय सालाना 5लाख से कम है वह पंजाब शहरी आवास योजना का लाभ ले सकता है |

 आइये जाने पंजाब शहरी आवास योजना के लिए पात्रता क्या होगी 

  1. पंजाब शहरी आवास योजना में केवल गरीब व्यक्ति ही अप्लाई कर सकते हैं
  2. पंजाब शहरी आवास योजना में अप्लाई करने के लिए व्यक्ति SC /BC / LIG  फैमिली से होना चाहिए
  3. इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की इनकम सालाना 300000 या 500000 से अधिक नहीं होनी चाहिए
  4. पंजाब शहरी आवास योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति के घर से कोई भी सरकारी कार्यरत नहीं होना चाहिए
  5. व्यक्ति पंजाब का रहने वाला होना चाहिए
  6. उसके पास पंजाब का बोनाफाइड भी होना चाहिए
  7. तभी वह पंजाब शहरी आवास योजना के लिए पात्र होगा

पंजाब शहरी आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करे आइये जाने 

  1. पंजाब शहरी आवास योजना के लिए आवेदन करने पर आपको इस वेबसाइट पर क्लिक करना होगा
  2. जैसे यहां पर स्थित साइट पर क्लिक करेंगे आपको पंजाब शहरी आवास योजना के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा
  3. इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके अपनी पूरी जानकारी इसमें भरे ध्यान रहे
  4. कोई भी जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए यदि आप इस जानकारी को गलत भरते हैं तो आपका फॉर्म गलत माना जाएगा
  5. अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
  6. आप इसका प्रिंट आउट भी अपने पास संभाल कर रख सकते हैं
  7. इस प्रकार आप आसानी पूर्वक पंजाब शहरी आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|

 

चलिए जान लेते है पंजाब शहरी आवास योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे 

नशायुक्त पंजाब का अन्त कर रोजगारयुक्त पंजाब का उदय – उद्धेश्य

हम अपने सभी पाठको को बताना चाहते हैं कि, पंजाब राज्य अपने युवाओ के नशे की लत्त के कारण ना केवल भारत में बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर भी बदनाम हैं क्योंकि यहा का युवा रोजगार कम और नशा ज्यादा करता  हैं औऱ वो भी काफी महंगा नशा। पंजाब में आप आसानी से पंजाबी युवाओ को नशा करके इधर-उधऱ पड़े देख सकते हैं जो कि, वे बेहद बुरी हालत की परिचायक हैं।

पंजाब की इसी बुरी हालत को सुधारने के लिए औऱ पंजाब को नशामुक्त करने के लिए पंजाब सरकार ने इस योजना का शुभारम्भ किया हैं ताकि हमारा युवा भी अन्य भारतीय राज्यो के युवाओ की तरह कडी मेहनत करें, सरकारी परीक्षाओ को पास करें, अपना खुद का रोजगार शुरु करें औऱ साथ ही एक स्वस्थ और सशक्त पंजाबी की भूमिका अदा करते हुए पंजाब के आर्थिक औऱ सामाजिक उत्थान के साथ-साथ अपने उज्जवल भविष्य का भी निर्माण करें।

इस योजना के  समस्या  कुछ पहलु देखे 

पंजाब सरकार इस योजना के माध्यम से जिन चारित्रिक ध्येयो को पूरा करना चाहती हैं उनकी एक सूची इस प्रकार हैं –

  1. पंजाब में फैली बेरोजगारी की समस्या को दूर करना,
  2. पंजाब के युवाओ में फैली नकारात्मकता को दूर करना,
  3. पंजाब के युवाओ को नशे के दलदल से निकाल कर रोजगार की राह पर लाकर उनका सशक्तिकरण करना,
  4. पंजाब के युवाओ को नौकरी के लिए दर-दर भटकने से बचाना,
  5. पंजाब के युवाओ को एक ही मंच पर अपनी-अपनी योग्यतानुसार रोजगार प्रदान करना और
  6. पंजाब में फैली कुरितिया और कुप्रथाओ के साथ-साथ युवाओ की खून में घुसे नशे के राक्षश को निकालकर रोजगार की मेहनतकश लहू का संचार करना आदि।

इस योजना से होने वाले लाभ क्या होने और किसे मिलेगा  

इस योजना में आवेदन करने से हमारे पंजाब के युवाओ को किन-किन लाभो की प्राप्ति होगी उसकी एक रुपरेखा इस प्रकार हैं –

  1. इस योजना के तहत हमारे सभी पंजाबी युवा अपनी-अपनी योग्यतानुसार नौकरी पाकर अपने वर्तमान और भविष्य का निर्माण कर सकते हैं,
  2. इस योजना के तहत हमारे भटके हुए पंजाबी युवाओ सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा ताकि वे नौकरी के हर छोटे से अवसर को भुनाते हुए अपना विकास कर पाये,
  3. योजना के तहत जारी आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदन करने के बाद चयनित कम्पनियो के तहत उनका साक्षात्कार किया जायेगा,
  4. इस योजना के तहत रोजगार मेलो का भी सुचारु तौर पर आयोजन किया जायेगा ताकि हमारे सभी पंजाबी युवा घऱ-घर रोजगार योजना 2020 का पूरा लाभ ले सकें और अपने एक उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें आदि।

आइये देखे आवेदन के दौरान मांगी जाने वाली दस्तावेजो और पात्रताओ की सूची क्या होगी 

इस योजना के तहत हमारे आवेदकर्ताओ से जिन-जिन दस्तावेजो की मांग और पात्रताओ को पूरा करने के लिए कहा जायेगा उनकी एक सूची इस प्रकार हैं –

  1. पात्रता के तहत, आवेदन करने वाला आवेदक पंजाब का स्थायी नागरीक होना चाहिए,
  2. दस्तावेजो के तहत आवेदन करने के लिए हमारे आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए.
  3. आवेदक के पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए और
  4. आवेदक के पास सक्रिय मोबाइल नंबर होना चाहिए और ताजा फोटो होना चाहिए ताकि आवेदन प्रक्रिया को सरलतापूर्वक पूरा किया जा सकें।

इस योजना के तहत नौकरी के लिए होने वाले ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया क्या होगी आइये देख लेते है 

हम अपने सभी पंजाब वासियो को उस प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से हमारे सभी पंजाबवासी अपने घर के सपने को साकार  कर सकते हैं और अपने व अपने परिवार के सिर पर अपनी पक्की छत प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार अपने घर की प्राप्ति के लिए होने वाले ऑनलाइन आवेदन के चऱण इस प्रकार है-

  1. नौकरी का सपना देखने वाले को इस योजना के तहत सबसे पहले इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम आपकी सुविधा के लिए यहां प्रदान कर रहे हैं जो कि, इस् प्रकार हैं –https://pulsa.punjab.gov.in/?_event_transid=926129484&_event_clientip=152.56.156.80&_event_clientport=49197&_event_attackname=Folder+Access+Violation&_event_threatcategory=Access+Control,
  2. इस पर आपको क्लिक करना होगा,
  3. इसके बाद आपको होम पेज पर जाकर ’’ यहां पर पंजीकरण करें ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  4. इसके बाद आपके पंजीकरण के लिए एक छोटा-सा पंजीकरण फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सही-सही भरना होगा,
  5. फॉर्म भरने के बाद आपको ’’ पंजीकृत करें ’’ के विकल्प पर क्लिक करके अपनी पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा,
  6. इसके बाद आपको एक यूजर आई.डी औऱ पासवर्ड मिलेगा जिसकी सहायता से आपको पोर्टल पर लॉगिन करना होगा,
  7. लॉगिन होने के बाद होम पेज पर आपको पेज के दाई तरफ ’’ यहां साइन अप करें ’’ का विकल्प मिलेगा पर क्लिक करना होगा,
  8. इसके बाद आप लॉगिन कर सकते हैं।

FAQ’s

योजना को लेकर आपके सवाल औऱ हमारे जबाव

पंजाब सरकार की इस कल्याणकारी योजना को लेकर हमें आपकी तरफ ले लगातार सवाल मिले हैं जिनका हमने इस प्रकार से जबाव दिया हैं –

सवाल – इस योजना के तहत भारत के सभी युवाओ को रोजगार दिया जायेगा ?

जबाव   नहीं। इस योजना के तहत सिर्फ पंजाब राज्य के युवाओ को ही रोजगार मिलेगा।

सवाल – इस योजना का लक्ष्य क्या हैं ?

जबाव – इस योजना का लक्ष्य हैं पंजाब में फैल रही बेरोजगारी की समस्या को दूर करना, युवाओ को रोजगार प्रदान करना, युवाओ को नशे के चंगुल से निकालकर रोजगार की राह पर लाकर उनका विकास करना औऱ नये पंजाब का निर्माण करना।

सवाल – योजना में आवेदन के लिए क्या-क्या चाहिए ?

जबाव – योजना में आवेदन के लिए योजना के अनुसार तय पात्रताओ औऱ दस्तावेजो  को पूरा करना होगा।

सवाल – योजना में कैसे करना होगा आवेदन ?

जबाव- हमारे पंजाबी युवा इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं औऱ इसका लाभ ले सकते हैं।

सवाल – इस योजना का हमारे पंजाबी युवाओ पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

जबाव – इस योजना का हमारे सभी पंजाबी युवाओ पर बेहद सकारात्मक और अच्छा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि इससे हमारा युवा अपनी मेहनत के बल पर अपने भविष्य के साथ-साथ अपने वर्तमान का स्वस्थ औऱ सशक्त अस्तित्व का निर्माण करेगा और एक बदले पंजाब के निर्माण मे अपना योगदान देगा

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0

यदि आप एक अच्छे लेखक हैं तो हमारे वेबसाइट पर लेख लिखकर अब पैसे भी कमा सकते हैं | वेबसाइट पर मुफ्त पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें ।