जन औषधि केंद्र कैसे खोले, पात्रता और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

औषधि केंद्र कैसे खोले सरकारी मेडिकल स्टोर खोलने में जितनी आपकी लागत आएगी ! वह सारी सरकार वापस कर रही है , अगर हम एक मोटा मोटा हिसाब लगाएं तो कुल मिलाकर यह मेडिकल स्टोर आपको फ्री ऑफ कॉस्ट खोलने का सरकार मौका दे रही है ! 

जन औषधि केंद्र कैसे खोले, पात्रता और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Jan aushadhi kendra kaise khole

Generic Medical Store | जन औषधि केंद्र पंजीकरण

जन औषधि केंद्र परियोजना का मुख्य उद्धेश्य गरीबो ओर वंचितों के लिए गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध करना है । ज़्यादातर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रो के माध्यम से जिससे की स्वास्थ्य सेवाओ मे होने वाले खर्च को कम किया जा सके । Jan Aushadhi Kendra Online Registration फार्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स ब्यूरो भारत (BPPI)  की स्थापना जेनेरिक दवाइयों के उद्धेश्य से ही की गई है ।

कैसे देगी सरकार 2.5 लाख रूपय  आइये जाने 

सरकार आपको 2.5 लाख रुपए इंसेंटिव के रूप में देगी ! मतलब की जब आप अपना मेडिकल स्टोर चालू कर लेते हैं ( janaushadhi kendra kaise khole ) ! तो आपको हर महीने सरकार 20 परसेंट कमीशन के साथ ₹10,000 इंसेंटिव देगी ! यह ₹10,000 आपको आने वाले 25 महीने तक मिलेगा ! मतलब की 25 महीने आपको 10 -10 हजार दिए जाएंगे, जिससे कि आपके खाते में 2.5 लाख रूपय पहुंच जाएंगे ! यह सरकार का प्लान है की पूरा पैसा एक साथ ना देकर उसको किस्त के रूप में दिया जाए !
अगर आप एक सरकारी मेडिकल स्टोर खोलते हैं ! तो लगभग 2.5 लाख रुपए का खर्च आता है ! जोकि आपको सरकार इंसेंटिव के रूप में पूरा वापस कर देगी ! अगर हम हिसाब लगाएं तो आप सरकारी मेडिकल स्टोर या जन औषधि केंद्र ( janaushadhi kendra kaise khole  ) फ्री में खोल सकते हैं !

सरकारी मेडिकल स्टोर खोलने में जितनी आपकी लागत आएगी ! वह सारी सरकार वापस कर रही है , अगर हम एक मोटा मोटा हिसाब लगाएं तो कुल मिलाकर यह मेडिकल स्टोर आपको फ्री ऑफ कॉस्ट खोलने का सरकार मौका दे रही है ! 

जन औषधि केंद्र खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या चाहिए  आइये जाने  

  •  jan aushadhi kendra Kaise khole इसके लिए उचित एग्रीमेंट द्वारा समर्थित किया हुआ आपका स्थान हो या किराए पर लिया हो ।
  • BPPI के मानक अनुसार आपका लिया हुआ स्थान 120 वर्ग फुट के अनुरूप होना चाहिए ।
  • किसी सक्षम प्राधिकारी से जेनेरिक दवाइयाँ बेचने का लाइसेंस बना हुआ होना चाहिए ।
  • अपने पिछले 3 वर्षो का बैंक विवरण ओर व्यक्तियों को ऋण देने के मामले मे बैंक से अनुमोदन पत्र ।
  • आपका प्रधानमंत्री जनशादी केन्द्रो के नाम पर ड्रग लाइसेन्स बना होना चाहिए 

कौन खोल सकता है सरकारी मेडिकल स्टोर  आइये जाने 

सरकारी मेडिकल स्टोर खोलने के लिए सरकार ने तीन कैटेगरी बनाई हैं !
पहली कैटेगरी में —–
कोई भी व्यक्ति ,बेरोजगार फार्मासिस्ट ,रजिस्टर मेडिकल प्रैक्टिशनर या डॉक्टर खोल सकेगा
दूसरी कैटेगरी में —
प्राइवेट हॉस्पिटल ,ट्रस्ट ,NGO, सोसायटी और सेल्फ हेल्प ग्रुप सरकारी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं
तीसरी कैटेगरी में –

राज्य सरकारों द्वारा नॉमिनेट की गई एजेंसी यह काम कर सकती हैं

दुकान खोलने के लिए 120 वर्ग फुट एरिया में दुकान होनी चाहिए ! स्टार्टिंग में सरकारी मेडिकल स्टोर खोलने वालों के लिए सरकार 650 से ज्यादा दवाइयां उपलब्ध कराएगी !

जन औषधि केंद्र खोलने के लिए पात्रता मापदंड 

  • कोई भी गैर सरकारी संस्था/ सहकारी समिति जिसकी पहचान राज्य सरकार द्वारा की गई हो ।
  • ओर राज्य सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल के परिसर मे दी गई मुफ्त जगह हो ।
  • स्वयं किसी स्वास्थ्य समूह मे 3 वर्षो तक कल्याणकारी  गतिविधियो का हिस्सा रहे हो ।
  • वित्तीय क्षमता होने का अनुभव हो / मेडिकल प्रेक्टिसनर हो ।

जन औषधि केंद्र खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया  क्या होगी 

  • यदि आप ये केंद्र खोलने की सोच रहे है तो आप भी इसका आप भी इसका आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। इसके लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।

http://janaushadhi.gov.in/online_registration.aspx

  • क्लिक करने पर सरकार की जन औषधि वेबसाइट का एक पेज ओपन होगा जो दिखने में नीचे दिखाए गए पेज जैसा होगा

jana-aushadhi-yojana.

  • वहा ऑनलाइन व ऑफलाइन के दो ऑप्शन उपलब्ध होंगे। आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे फिर एक नया पेज ओपन होगा। आप नए आवेदन है और आप ने इस पर ID नहीं बनायीं है तो सब से पहले आप को एक ID बनानी होगी
  • ID बनाने के बाद फिर यूजर name औरपासवर्ड से login करे और अपना आवेदन मांगी गयी जानकारी के अनुसार करे।
  • आपका आवेदन स्वीकार होने पर आपको सूचित किया जाये गा या लॉगिन करके आप स्टेटस पता कर सकते है। आप स्टेटस का पता हेल्पलाइन नंबर पर 1800 180 8080 पर कॉल कर के भी ले सकते है।

औषधि केंद्र खोलने के लिए ऑफलाइन आवेदन  कैसे करे 

यदि आप जन औषधि केंद्र खोलने की प्रक्रिया में आवेदन ऑफलाइन करना चाहते है तो आप आवेदन ऑफलाइन प्रक्रिया से भी कर सकते है। उसके लिए आप उप्पर दिए गए लिंक पर क्लिक करे और अप्लाई ऑफलाइन पर क्लिक कर के PDF फाइल डाउनलोड करे। ये फार्म भर कर के आप डॉक्यूमेंट के साथ फार्म में बताये गए एड्रेस पर भेज दे।

औषधि केंद्र खोलने के लिए कैसे करें आवेदन ऑनलाइन 

सरकारी मेडिकल स्टोर ( janaushadhi kendra kaise khole ) खोलने के लिए , आपके पास रिटेल ड्रग सेल करने का लाइसेंस जन औषधि स्टोर के नाम से होना चाहिए ! आवेदक कर्ता के पास आधार कार्ड , पैन कार्ड भी होना जरूरी है ! वही संस्थान ,NGO , हॉस्पिटल ,चेरिटेबल संस्था को आवेदन करने के, लिए आधार कार्ड , पैन कार्ड , पंजीयन प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होगी ! जो व्यक्ति सरकारी मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं !

वह Click इस वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करके भरें , और उसको ब्यूरो ऑफ फॉर्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया जनरल मैनेजर के नाम से भेजना होगा गर आप स्टेप बाय स्टेप कैसे आपको फॉर्म भरना है यह जानना चाहते हैं ! तो इस लिंक पर क्लिक करें  Click और यूजर मैनुअल को डाउनलोड करके सारी चीजें समझ कर भर ले ! 

सवाल-
  जन औषधि केंद्र  कैसे खुलता है?

जवाब- जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू करने में 2.50 लाख रुपये का ही खर्च आता है. और इस तरह से पूरा खर्च सरकार खुद उठा रही है. सरकार ने जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू करने के लिए तीन तरह की कैटेगरी बनाई है.


(1) पहली कैटेगरी के तहत काई भी व्यक्ति, बेरोगार फार्मासिस्ट, डॉक्टर या रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशन स्टोर शुरू कर सकता है.

(2)  दूसरी कैटेगरी के तहत ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट हॉस्पिटल, सोसायटी सेल्फ हेल्प ग्रुप को अवसर मिलेगा.

(3)  तीसरी कैटेगरी में राज्य सरकारों की तरफ से नॉमिनेट की गई एजेंसीज़ होंगी. इसके लिए 120 स्क्वैयर फीट एरिया में दुकान होनी जरूरी है. स्टोर शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से 900 दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी.

ऐसे करें आवेदन- स्टोर खोलने के लिए आपके पास रिटेल ड्रग सेल करने का लाइसेंस जन औषधि स्टोर के नाम से होना चाहिए. जो व्यक्ति या एजेंसी स्टोरी खोलना चाहता है, वह http://janaushadhi.gov.in/ पर जाकर फार्म डाउनलोड कर सकता है. एप्लीकेशन को ब्यूरो ऑफ फॉर्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर(A&F)के नाम से भेजना होगा. ब्यूरो ऑफ फॉर्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया का एड्रेस जनऔषधि की वेबसाइट पर और भी जानकारी उपलब्ध है.

सवाल- 
 जन औषधि केंद्र कौन खोल सकता है?

जवाब- कोई भी व्यक्ति या कारोबारी, अस्पताल, गैर सरकारी संगठन, फार्मासिस्ट, डॉक्टर, और मेडिकल प्रैक्टिशनर PMJAY के तहत औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकता है. PMJAY के तहत SC, ST एवं दिव्यांग आवेदकों को औषधि केंद्र खोलने के लिए 50,000 रुपये मूल्य तक की दवा एडवांस में दी जाती है. PMJAY में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के नाम से दवा की दुकान खोली जाती है.




अगर आप खुद आवेदन कर रहे हैं तो अपने आधार (Aadhaar) व पैन कार्ड (Pan Card) की जरूरत होगी. अगर कोई गैर सरकारी संगठन (NGO), फार्मासिस्ट, डॉक्टर, और मेडिकल प्रैक्टिशनर जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन करता है तो उसे आधार, पैन, संस्था बनाने का सर्टिफिकेट एवं उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देना होगा. PMJAY के तहत औषधि केंद्र खोलने के लिए आपके पास कम से कम 120 वर्गफीट की जगह होनी चाहिए.

सवाल-
इन स्टोर्स के जरिए कितनी होगी कमाई?
जवाब- जेनेरिक मेडिकल स्टोर के जरिए महीने में जितनी दवाइयों की बिक्री होगी, उसका 20 फीसदी कमीशन के रूप में मिलेगा. इस लिहजा से अगर आपने महीने में 1 लाख रुपये की भी बिक्री की तो उस महीने में आपको 30 हजार रुपये की कमाई हो जाएगी.

(1) दवा की प्रिंट कीमत पर 20% तक का मुनाफा
(2) 2 लाख रुपये तक की एकमुश्त वित्तीय मदद
(3) जन औषधि केंद्र को 12 महीने की बिक्री का 10% अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जायेगा. यह रकम हालांकि अधिकतम 10,000 रुपये हर महीने होगी.
(4) उत्तर पूर्वी राज्य, नक्स्ल प्रभावित इलाके, आदिवासी क्षेत्रों में यह इंसेंटिव 15% हो सकती है.
(5) यहां भी रुपये के संदर्भ में यह रकम अधिकतम 15,000 रुपये हो सकती है.