आम आदमी बीमा योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन, कि प्रक्रिया

आम आदमी बीमा योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्या है और इस योजना से क्या लाभ है इसकी पात्रता क्या है

आम आदमी बीमा योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन, कि प्रक्रिया
Aam Aadmi Bima Yojana

आइये जाने आम आदमी बीमा योजना क्या है?

प्रीमियम 200 रुपए हो जाएगा योजना के तहत शुरू में शुल्क वसूला जाना / – जिसमें से प्रति सदस्य प्रति वर्ष 30,000 / के कवर के लिए – 50% सामाजिक सुरक्षा कोष से आर्थिक सहायता की जाएगी, 50% प्रीमियम शेष ग्रामीण भूमिहीन परिवार (RLH) के मामले में शेष 50% प्रीमियम नोडल एजेंसी और / या सदस्य और / या राज्य द्वारा वहन किया जाएगा राज्य सरकार / संघ राज्य क्षेत्र द्वारा और अन्य व्यावसायिक समूह के मामले में सरकार / संघ राज्य क्षेत्र द्वारा  दिया किया जाएगा

चलिए जन ले आम आदमी बीमा योजना के लाभ क्या है 

  • यदि बीमित व्यक्ति की प्राकृतिक मौत हो जाती है। तो उसके परिवार को एकमुश्त 30,000 रूपए बीमा की राशि दी जायगी।
  • यदि बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाती है या दोनों आँख चली जाती है या वह पूर्णतया अपंग हो जाता है। तो बीमित व्यक्ति को या उसके परिवार को 75,000 रूपए बीमा राशि के रूप में दी जाती है।
  • यदि बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में एक आँख चली जाती है या किसी एक अंग से अपंग हो जाता है। तो उसे 37,000 रूपए की बीमा राशि दी जाती है।
  • यदि बीमित व्यक्ति की मौत हो जाती या दुर्घटना में पूर्णतया अपंग हो जाता है। तो उसके परिवार के दो बच्चों को जो कि कक्षा 9 से कक्षा 12 में पढ़ने वाले हो उनको छात्रवृत्ति के रूप में प्रति महीने रूपए 100 के हिसाब से साल के 1 जनवरी और 1 जुलाई हर छमाही दी जायगी।
  • यदि बीमित व्यक्ति 60 वर्ष की आयु तक किसी दुर्घटना या मौत का शिकार नहीं होता है। तो उसे बीमा पॉलिसी कवरेज राशि प्राप्त हो जायगी।

आइये जाने दुर्घटना मृत्यु/ विकलांगता लाभ क्या  क्या है 

बीमा सुरक्षा के अवधि में दुर्घटना के मामले में सदस्यों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किया जायेंगे।

क्रमांक संख्या

कारण

लाभ की राशि

क) दुर्घटना में मृत्यु रु. 75,000/-
ख) दुर्घटना में पूर्ण रूप से स्थायी विकलांगता

i)                   दोनों आँखों अथवा दो अँगुलियों की विकलांगता

ii)                 दुर्घटना में एक आँख और एक अंगुली की विकलांगता

रु. 75,000/-
ग) दुर्घटना में एक आँख अथवा एक अंगुली की विकलांगता रु. 37, 000/-

 आइये जाने आम बीमा योजना के लिए पात्रता क्या होगी 

  •  पात्रता मानदंड: सदस्य की आयु 18 से 59 वर्ष के बीच होना चाहिये
  • सदस्‍य को परिवार का मुखिया या ग्रामीण भूमिहीन परिवार का एक कमाऊ सदस्‍य होना चाहिये

केंद्रीय और राज्‍य/ संघीय क्षेत्र सरकार की एक प्रतिष्‍ठित और एलआईसी द्वारा प्रशासित योजना है, जो ऐसे परिवारों के लिये आशा की एक किरण और मुस्‍कुराहट लाती है

आइये जन ले आम आदमी बीमा योजना के लिए जरूरी कागजात क्या होंगे 

  • राशन कार्ड
  • जन्म रजिस्टर से साक्ष्य
  • विद्यालय प्रमाणपत्र से साक्ष्य
  • वोटर लिस्ट
  • सुप्रसिद्ध नियोक्ता/ सरकारी विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र
  • विशिष्ट पहचान कार्ड (आधार कार्ड)

चलिए जाने आम आदमी बीमा योजना के ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

  • आम आदमी बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र को यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा |
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको आम आदमी बीमा योजना का एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा|
  • एप्लीकेशन फॉर्म को भरें बटन पर क्लिक करें|
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें|

आइये जाने आम आदमी बीमा योजना के ऑफलाइन आवेदन  कैसे करे 

  • इस योजना के लिए आवेदन हेतु नोडल एजेंसी से फार्म प्राप्त करना होगा।
  • फिर फार्म में मांगी गयी सूचनाएं भर कर तथा  आवश्यक दस्तावेज(डॉक्यूमेंट) की फोटोकॉपी के साथ अपने निकट के जीवन सुरक्षा बीमा(LIC) के आफिस में जमा करना होगा।

आम आदमी बीमा योजना के विषय में अधिक जानकारी नीचे दिए नम्बर पर फ़ोन करके या SMS करके प्राप्त किया जा सकता है